सहारनपुर

Corona Virus को देखते हुए Visitors के लिए भी बंद हुए दारुल उलूम देवबंद के दरवाजे

Corona Virus के चलते Darul Uloom Deoband ने Visitors के लिए दरवाजे बंद कर दिए हैं।

सहारनपुरJun 27, 2020 / 01:32 pm

shivmani tyagi

deoband

सहारनपुर। कोरोना वायरस ( Corona Virus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए देवबंद दारुल उलूम ( Darul Uloom Deoband ) ने एक और पहल की है। वार्षिक परीक्षाओं के साथ-साथ एंट्रेंस परीक्षा को रद्द करने के बाद अब देवबंद दारुल उलूम ने संस्था में आने वाले मेहमानों ( visitors ) के लिए भी दरवाजे ( doors closed for visitors ) बंद कर दिए हैं।
UP Board Topper list 2020: बागपत के अनुराग ने 12वीं और रिया ने 10वीं में किया Top, हासिल किए इतने अंक

दारुल उलूम प्रबंधन ने साफ कह दिया है कि बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति ( मेहमान ) को देवबंद दारुल उलूम में प्रवेश नहीं मिलेगा, ठहरने का इंतजाम नहीं होगा। इसके लिए बकायदा देवबंद दारुल उलूम की बिल्डिंग पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। दारुल उलूम के अतिथि गृह के बाहर भी नोटिस लगा दिया गया है। इस पर साफ शब्दों में लिख दिया गया है कि संस्था में बाहर से आने वाले लोगों के लिए अनुमति नहीं है। जो लोग संस्था को देखने के लिए या यहां घूमने के लिए आना चाहते हैं उन्हे कोरोना संक्रमण के खतरें काे देखते हुए प्रवेश नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Corona virus: सांसद फजलुर्रहमान के परिजनों के भी लिए जा रहे सैंपल, सांसद ने लिखा थैंक्यू डॉक्टर

Notice में यह भी साफ कर दिया गया है कि Corona virus के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। इस नोटिस को देवबंद दारुल उलूम की वेबसाइट के होम पेज पर भी अपलाेड कर दिया गया है। देवबंद दारुल उलूम का यह फरमान देश-दुनिया तक पहुंच चुका है और अब साफ है कि जब तक कोरोना संक्रमण का खतरा रहेगा तब तक देवबंद दारुल उलूम में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा।

Hindi News / Saharanpur / Corona Virus को देखते हुए Visitors के लिए भी बंद हुए दारुल उलूम देवबंद के दरवाजे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.