यह भी पढ़ें
भाभी की मदद से युवक ने घर में घुसकर किशोरी से किया रेप, चीख सुनकर दौड़े परिजन तो तमंचा दिखाते हुए भागा आरोपी
( navratri news ) काेर्ट रोड पर लंबे समय से फल की दुकान चलाने वाले फल व्यापारी गुड्डू के अऩुसार पंचायत चुनाव का फलाें की कीमतों पर काफी असर पड़ा है। मंडी में जाे सेब 100 रुपये प्रति किलाे की कीमत पर आसानी से मिल रहा था उसकी कीमतें अब 150 रुपये प्रति किलो तक चली गई है जबकि बाजार में सेब अब 200 रुपये तक भी बिक रहा है। आम आदमी का फल केला भी महंगा हाे गया है। केले के दाम 40 से 60 रुपये दर्जन हाे गए हैं। आम आदमी को अच्छा केला खरीदने के लिए 50 से 60 रुपये दर्जन के अऩुसार अनपी जेब ढीली करनी पड़ रही है। यह भी पढ़ें
रोपड़ जेल से संगीनों के साए में 26 माह बाद यूपी के बांदा जेल में लौटेगा बाहुबली मुख्तार अंसारी
( Vegetables and Fruits Price Increase ) इसी तरह से अंगूर के दाम भी 80 से 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। 40 से 50 रुपये में मिलने वाला दाब ( नारियल) भी अब 55 से 60 रुपये तक बिक रहा है। सबसे अधिक महंगाई किन्नू पर आई है। किन्नू जाे एक सप्ताह पहले तक 30 से 40 रुपये किलो आसानी से मिल रहा था अब मंडी इसके रेट 60 से 70 रुपये तक पहुंच गए हैं। आपकाें यह जानकर हैरानी हाेगी कि आम आदमी तक पहुंचते-पहुंचते किन्नू के दाम 80 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं। इसी तरह से अनार के दाम 150 से 180 रुपये तक किलाे हैं ताे चीकू भी 50 से 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। यह भी पढ़ें