सागर

लोकपथ एक पर सभी सड़कों की जानकारी अद्यतन करें, किसानों को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें

– संभागीय स्तर पर विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित सागर. सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण समयसीमा में करें। सड़क विभाग से संबंधित सभी अधिकारी सड़कों पर विशेष रूप से ध्यान दें और जहां पर भी सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं, उसको तत्काल ठीक कराएं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार लोकपथ एप […]

सागरDec 14, 2024 / 05:58 pm

अभिलाष तिवारी

– संभागीय स्तर पर विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित
सागर. सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण समयसीमा में करें। सड़क विभाग से संबंधित सभी अधिकारी सड़कों पर विशेष रूप से ध्यान दें और जहां पर भी सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं, उसको तत्काल ठीक कराएं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार लोकपथ एप पर सभी सड़कों की जानकारी डाउनलोड करें और इसके माध्यम से लगातार मॉनीटरिंग करें। उक्त निर्देश संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने संभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सीइआरएल वर्मा ने बताया कि लोकपथ के माध्यम से 508 सड़कें जिनकी लंबाई 3887 किलोमीटर है उनको लोकपथ एक पर डाउनलोड किया गया है, शेष का कार्य जारी है।

ये निर्देश भी दिए

– उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के सभी अधिकारी जहां पर भी ट्रांसफार्मर खराब हैं, उनको तत्काल बदलवाएं। कहीं से कोई शिकायत आती है तो इसकी जवाबदेही संबंधित अधिकारियों की होगी। किसानों को रबी की फसल की सिंचाई के लिए पूरी बिजली आपूर्ति प्राप्त हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
– सागर-खुरई रोड पर जरुआखेड़ा में बन रहे आरओबी का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराएं जिससे कि बीना तक आसानी से कम समय में पहुंचा जा सके।

– सागर-कानपुर फोर लाइन सड़क में बंडा के समीप भू-अर्जन के कार्य शीघ्रता से किए जाएं, जहां कोई परेशानी है, तो कलेक्टर को अवगत कराके निराकरण कराएं।

Hindi News / Sagar / लोकपथ एक पर सभी सड़कों की जानकारी अद्यतन करें, किसानों को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.