scriptपत्रिका मिनी ड्रा के विजेता को मिला फ्रिज, वर्षों से नियमित पढ़ रहे हैं पत्रिका | Patrika News
सागर

पत्रिका मिनी ड्रा के विजेता को मिला फ्रिज, वर्षों से नियमित पढ़ रहे हैं पत्रिका

पत्रिका के मिनी ड्रा के विजेता शांतिपुरम मकरोनिया निवासी मनीष अंशिता वर्मा को शुक्रवार को पत्रिका कार्यालय में फ्रिज दिया गया। मुख्यअतिथि के तौर पर कल्पधाम बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के पुरूषोत्तम चौरसिया ने उन्हें उपहार स्वरूप फ्रिज दिया।

सागरDec 14, 2024 / 01:01 pm

रेशु जैन

patrika_0094cf

patrika_0094cf

सागर. पत्रिका के मिनी ड्रा के विजेता शांतिपुरम मकरोनिया निवासी मनीष अंशिता वर्मा को शुक्रवार को पत्रिका कार्यालय में फ्रिज दिया गया। मुख्यअतिथि के तौर पर कल्पधाम बिल्डर्स एंड डेवलपर्स के पुरूषोत्तम चौरसिया ने उन्हें उपहार स्वरूप फ्रिज दिया। पुरूषोत्तम चौरसिया ने कहा कि पत्रिका सामाजिक सरोकारों का कार्य कर रहा है। साथ ही पाठकों के लिए विभिन्न स्कीम का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पाठकों की साइबर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पत्रिका जो रक्षा कवच अभियान चला रहा है वह सचमुच प्रशंसनीय है उसके द्वारा कई लोग साइबर फ्रॉड से बच रहे हैं।
इस मौके पर विजेडा मनीष वर्मा बताया कि वो पेशे से वकील हैं। उन्होंने बताया कि पूरा परिवार पिछले कई वर्षों से पत्रिका के नियमित पाठक हैं। उन्होंने बताया कि मेरी बहन उदयपुर में रहती हैं। मेरे पिताजी जब भी राजस्थान जाते थे वहां पत्रिका पेपर पढ़ते थे। इसलिए जब सागर में पत्रिका की शुरुआत हुई तब से ही हमारे घर में नियमित रूप से पत्रिका पेपर आने लगा। अब लगभग 09 वर्ष से अधिक हो गए हैं। हमें पत्रिका को नियमित रूप से पढऩे की आदत सी पड़ गई है। यह समाचार पत्र शहर के लोगों की साधारण खबरों को भी अपने पेपर में जगह देता है । मेरे बेटे उर्वाग को पत्रिका का संपादकीय और लेखन सामग्री बहुत अच्छी लगती है। इसका जो परिशिष्ट है परिवार, जो कि बुधवार को आता है, हमारे परिवार में सबको ही उसका इंतजार रहता है। साथ ही उसमें जो बच्चों का कोना आता है। अंशिता ने बताया कि पत्रिका में आने वाले लकी ड्रॉ भी बहुत ही शानदार होते हैं। इसी के मिनी ड्रॉ के अंतर्गत आज मुझे यह फ्रिज उपहार स्वरूप पत्रिका की तरफ से दिया गया है।

Hindi News / Sagar / पत्रिका मिनी ड्रा के विजेता को मिला फ्रिज, वर्षों से नियमित पढ़ रहे हैं पत्रिका

ट्रेंडिंग वीडियो