सीसीटीवी से भी की जा रही निगरानी- नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो अभी उन्होंने मस्जिद से राधा तिराहे की सडक़ के दोनों तरफ सफेद लाइन के पार फुटपाथ दुकानें लगाने जगह नहीं है, क्योंकि यह सडक़ मात्र 50 फीट चौड़ी है, जबकि मस्जिद से विजय टॉकीज व तीन बत्ती तरफ अभी भी सफेद पट्टी के उस पार अभी हाथ ठेला लगाए जा रहे हैं, इन सभी फुटपाथ दुकानदारों पर निगम सीसीटीवी से निगरानी बनाए हुए है।
-कटरा बाजार की व्यवस्था सुधारने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जामा मस्जिद से राधा तिराहे की मुख्य रोड पर सफेद लाइन के पीछे भी फुटपाथ दुकानें लगाना बंद कराया गया है, शनिवार को पूरे दिन नगर निगम टीम रोड पर निगरानी बनाए रखी।
राजकुमार खत्री, निगमायुक्त।