scriptखाली कराई गई मस्जिद से राधा तिराहा तक की मुख्य रोड | Patrika News
सागर

खाली कराई गई मस्जिद से राधा तिराहा तक की मुख्य रोड

कटरा बाजार की व्यवस्था सुधारने नगर निगम की कार्रवाई जारी, सीसीटीवी से भी रखी जा रही निगाह

सागरDec 29, 2024 / 12:00 pm

Murari Soni

सागर. कटरा बाजार में अतिक्रमण व ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने नगर निगम के अतिक्रमण अमले की कार्रवाई जारी है। शनिवार को नगर निगम व पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कटरा जामा मस्जिद से राधा तिराहे तक मुख्य रोड पर हाथ ठेला व फुटपाथ के दुकानदारों को हटाकर रोड खाली कराई। विवाद की स्थिति को देखते हुए पुलिस की गाडिय़ां भी साथ-साथ चल रहीं थीं और लाउडस्पीकर के जरिए टीम ने चेतावनी दी है कि अब मुख्य रोड पर कोई भी हाथ ठेला नहीं लगाया जाएगा। नगर निगम ने रोड के दोनों तरफ सफेद लाइन के उस पार हाथ ठेला लगाने की अनुमति भी रद्द कर दी है। नगर निगम अमला पूरे दिन इस रोड के दोनों तरफ निगरानी बनाए रखा। वहीं अमला सीसीटीवी से भी कटरा बाजार की व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए है।हाथ ठेला लेकर गलियों में जाते दिखे-शनिवार की सुबह अतिक्रमण शाखा से राजू रैकवार सहित निगम अमला और पुलिस टीम कार्रवाई के लिए पहुंची तो सडक़ पर हाथ ठेला लगाए दुकानदारों में हडक़ंप की स्थिति रही। निगम अमला को आता देख छोटे-छोटे दुकानदार नगर निगम मार्केट, साबूलाल मार्केट सहित नया बाजार की गलियों में हाथ ठेला ले जाते दिखे। टीम ने हाथ ठेला दुकानदारों को हिदायत दी है कि अब दोबारा से सडक़ पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा सामग्री जब्त की जाएगी।
सीसीटीवी से भी की जा रही निगरानी-

नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो अभी उन्होंने मस्जिद से राधा तिराहे की सडक़ के दोनों तरफ सफेद लाइन के पार फुटपाथ दुकानें लगाने जगह नहीं है, क्योंकि यह सडक़ मात्र 50 फीट चौड़ी है, जबकि मस्जिद से विजय टॉकीज व तीन बत्ती तरफ अभी भी सफेद पट्टी के उस पार अभी हाथ ठेला लगाए जा रहे हैं, इन सभी फुटपाथ दुकानदारों पर निगम सीसीटीवी से निगरानी बनाए हुए है।
-कटरा बाजार की व्यवस्था सुधारने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जामा मस्जिद से राधा तिराहे की मुख्य रोड पर सफेद लाइन के पीछे भी फुटपाथ दुकानें लगाना बंद कराया गया है, शनिवार को पूरे दिन नगर निगम टीम रोड पर निगरानी बनाए रखी।
राजकुमार खत्री, निगमायुक्त।

Hindi News / Sagar / खाली कराई गई मस्जिद से राधा तिराहा तक की मुख्य रोड

ट्रेंडिंग वीडियो