सागर

संभाग की टीम ने जीते एक स्वर्ण, 5 सिल्वर सहित कुल 14 पदक

सिंगरौली में आयोजित हुई राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता सागर. उच्च शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता सिंगरौली जिले में 19 से 24 नवंबर तक आयोजित हुई। प्रतियोगिता में सागर संभाग के होनहारों ने एक स्वर्ण, 5 सिल्वर सहित कुल 14 पदक जीते। कुश्ती प्रतियोगिता पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीकोरोमन स्टाइल और महिला कुश्ती आयोजित हुईं। […]

सागरNov 22, 2024 / 07:34 pm

नितिन सदाफल

राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता

सिंगरौली में आयोजित हुई राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता
सागर. उच्च शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता सिंगरौली जिले में 19 से 24 नवंबर तक आयोजित हुई। प्रतियोगिता में सागर संभाग के होनहारों ने एक स्वर्ण, 5 सिल्वर सहित कुल 14 पदक जीते। कुश्ती प्रतियोगिता पुरुष फ्री स्टाइल, ग्रीकोरोमन स्टाइल और महिला कुश्ती आयोजित हुईं। सागर संभाग की कुश्ती टीम के दल में सागर के छात्र पहलवान खिलाडिय़ों ने 65 किग्रा में शानू सिंह को गोल्ड मेडल, 68 किग्रा में राजमणि परमार को सिल्वर मेडल, 59 किग्रा उपमा सिंह सिल्वर मेडल, 76 किग्रा जया पटेल सिल्वर मेडल, 50 किग्रा सुहानी घोसी ब्राउंस मेडल, 72 किग्रा मे शिखा अनुरागी ब्राउंस मेडल, 86 किग्रा केतन कश्यप सिल्वर मेडल, ग्रिरीकोरोमन स्टाइल के 87 किग्रा में धर्मराज चौधरी, 74 किग्रा में दीपक यादव, 70 किग्रा सोहेल खान, 86 किग्रा शिवांशु बाल्मीकि, 97 किग्रा सुखपाल सिंह व 57 किग्रा अतुल सिंह को ब्राउंस मेडल मिला। राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिन पहलवानों ने भाग लिया है, वह भटिंडा में होने वाले ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Hindi News / Sagar / संभाग की टीम ने जीते एक स्वर्ण, 5 सिल्वर सहित कुल 14 पदक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.