वहीं कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनसुनवाई के दिन कोई भी वरिष्ठ अधिकारी अपने विभाग की विभागीय बैठक आयोजित न करें, समय पर जनसुनवाई स्थल पर मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी जनसुनवाई में रहेंगे तो यहां आने वाले व्यक्तियों की समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा। कलेक्टर ने कहा कि देखने में आता है कि अधिकारियों की बैठकों में शामिल होने के कारण जनसुनवाई में उपस्थित नहीं होते। जिससे जिलेभर से आने वाले व्यक्तियों को असुविधा होती है।