scriptकलेक्टर कुर्सी छोड़ पहुंचे दिव्यांग के पास, जमीन पर बैठकर सुनी समस्या | Patrika News
सागर

कलेक्टर कुर्सी छोड़ पहुंचे दिव्यांग के पास, जमीन पर बैठकर सुनी समस्या

सागर. जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर संदीप जीआर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जमीन पर बैठकर दिव्यांग की समस्या सुनी। दिव्यांग को देखते ही कलेक्टर कुर्सी से उठे और सीधा दिव्यांग के पास पहुंचे। दरअसल सुरखी नगर परिषद निवासी दिव्यांग जयराम अहिरवार कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचा था, कलेक्टर ने जयराम से समस्या पूछी। […]

सागरOct 18, 2024 / 11:17 am

Murari Soni

सागर. जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर संदीप जीआर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जमीन पर बैठकर दिव्यांग की समस्या सुनी। दिव्यांग को देखते ही कलेक्टर कुर्सी से उठे और सीधा दिव्यांग के पास पहुंचे। दरअसल सुरखी नगर परिषद निवासी दिव्यांग जयराम अहिरवार कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचा था, कलेक्टर ने जयराम से समस्या पूछी। जयराम ने बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और उसे रोजगार की तलाश है। कलेक्टर संदीप जीआर ने संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 196 लोगों की समस्याओं को सुनी गईं। इस दौरान जिला पंचायत सीइओ विवेक केवी, डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थेे।
वहीं कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जनसुनवाई के दिन कोई भी वरिष्ठ अधिकारी अपने विभाग की विभागीय बैठक आयोजित न करें, समय पर जनसुनवाई स्थल पर मौजूद रहें।

उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी जनसुनवाई में रहेंगे तो यहां आने वाले व्यक्तियों की समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा। कलेक्टर ने कहा कि देखने में आता है कि अधिकारियों की बैठकों में शामिल होने के कारण जनसुनवाई में उपस्थित नहीं होते। जिससे जिलेभर से आने वाले व्यक्तियों को असुविधा होती है।

Hindi News / Sagar / कलेक्टर कुर्सी छोड़ पहुंचे दिव्यांग के पास, जमीन पर बैठकर सुनी समस्या

ट्रेंडिंग वीडियो