सागर

शहरवासियों ने कहा शहर में बनाया जाए सीवरेज सिस्टम, जिससे गंदगी से मिले निजात

खुली नालियों में बह रहा है गंदा पानी, बारिश में होता है जगह—जगह भरता है पानी

सागरNov 23, 2024 / 11:57 am

sachendra tiwari

इस तरह खुले नालों में बह रही गंदगी

बीना. तेजी से बढ़ती शहर की आबादी और क्षेत्रफल के अनुसार शहर में सुविधाओं का अभाव है, सबसे ज्यादा परेशानी शहर में खुले नाले, नालियों से फैल रही गंदगी कारण हो रही है। शहर में सीवरेज सिस्टम बनाने को लेकर पत्रिका ने सर्वे किया, जिसमें 90 प्रतिशत लोगों ने इसकी जरूरत बताई।
शहर में पानी निकासी की व्यवस्था ठीक न होने के कारण गंदगी फैलती है। खुले नाले, नालियों में गंदगी भरी रहती है। साथ ही कई जगह अधूरी नाली या नाली न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है, जिससे लोगों को निकलने में परेशानी होती है। कुछ वर्षों पूर्व सीवरेज सिस्टम की योजना का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन इस प्रस्ताव को अभी तक स्वीकृति नहीं मिली है, जो फाइलों में दबा हुआ है। लोगों का कहना है कि यदि शहर में सीवरेज सिस्टम बन जाएगा, तो शहर स्वच्छ होने के साथ-साथ पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था हो जाएगी। शहर से जो बड़े नाले निकले हैं वह राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हैं और यह निजी होने के कारण इनपर अतिक्रमण भी किया जा रहा है। लोगों ने इन्हें सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है, जिससे भविष्य में सीवरेज सिस्टम बनाया जाए, तो परेशानी न हो। अभी जो नाला हैं उनकी भी ठीक तरीके से सफाई नहीं कराई जाती है, जिससे गंदगी भरी पड़ी है।
बारिश में होती है परेशानी
शहर में पानी निकासी न होने के कारण बारिश में शहर की मुख्य सड़कों सहित अन्य वार्डों में पानी का भराव हो जाता है। यह पानी लोगों के घरों तक में भरने लगता है। सीवरेज सिस्टम बनने से इस समस्या से भी निजात मिलेगी।
बन गई है डीपीआर
सीवरेज सिस्टम के लिए डीपीआर तैयार हो गई है और स्वीकृति मिलने के बाद टैंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना

सवाल- क्या शहर में सीवरेज सिस्टम होना चाहिए?
93 प्रतिशत हां, 7 प्रतिशत नहीं
सवाल- क्या शहर की पानी निकासी व्यवस्था ठीक है?
68 प्रतिशत नहीं, 32 प्रतिशत हां
सवाल-क्या बड़े नालों की सही तरीके से सफाई होती है?
83 प्रतिशत नहीं, 17 प्रतिशत हां
सवाल- क्या सभी नालों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिए?
89 प्रतिशत हां, 11 प्रतिशत नहीं
सवाल- क्या नालों से अतिक्रमण हटना चाहिए?
77 प्रतिशत हां, 23 प्रतिशत नहीं

Hindi News / Sagar / शहरवासियों ने कहा शहर में बनाया जाए सीवरेज सिस्टम, जिससे गंदगी से मिले निजात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.