बारिश में होती है परेशानी
शहर में पानी निकासी न होने के कारण बारिश में शहर की मुख्य सड़कों सहित अन्य वार्डों में पानी का भराव हो जाता है। यह पानी लोगों के घरों तक में भरने लगता है। सीवरेज सिस्टम बनने से इस समस्या से भी निजात मिलेगी।
शहर में पानी निकासी न होने के कारण बारिश में शहर की मुख्य सड़कों सहित अन्य वार्डों में पानी का भराव हो जाता है। यह पानी लोगों के घरों तक में भरने लगता है। सीवरेज सिस्टम बनने से इस समस्या से भी निजात मिलेगी।
बन गई है डीपीआर
सीवरेज सिस्टम के लिए डीपीआर तैयार हो गई है और स्वीकृति मिलने के बाद टैंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना सवाल- क्या शहर में सीवरेज सिस्टम होना चाहिए?
93 प्रतिशत हां, 7 प्रतिशत नहीं
सवाल- क्या शहर की पानी निकासी व्यवस्था ठीक है?
68 प्रतिशत नहीं, 32 प्रतिशत हां
सवाल-क्या बड़े नालों की सही तरीके से सफाई होती है?
83 प्रतिशत नहीं, 17 प्रतिशत हां
सवाल- क्या सभी नालों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिए?
89 प्रतिशत हां, 11 प्रतिशत नहीं
सवाल- क्या नालों से अतिक्रमण हटना चाहिए?
77 प्रतिशत हां, 23 प्रतिशत नहीं
सीवरेज सिस्टम के लिए डीपीआर तैयार हो गई है और स्वीकृति मिलने के बाद टैंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना सवाल- क्या शहर में सीवरेज सिस्टम होना चाहिए?
93 प्रतिशत हां, 7 प्रतिशत नहीं
सवाल- क्या शहर की पानी निकासी व्यवस्था ठीक है?
68 प्रतिशत नहीं, 32 प्रतिशत हां
सवाल-क्या बड़े नालों की सही तरीके से सफाई होती है?
83 प्रतिशत नहीं, 17 प्रतिशत हां
सवाल- क्या सभी नालों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज होना चाहिए?
89 प्रतिशत हां, 11 प्रतिशत नहीं
सवाल- क्या नालों से अतिक्रमण हटना चाहिए?
77 प्रतिशत हां, 23 प्रतिशत नहीं