bell-icon-header
सागर

स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई पर लग सकती है लगाम, ये है इसकी खास वजह

स्टेशन पर पीएनआर से जुड़ेगी सुविधा

सागरSep 18, 2018 / 09:35 am

नितिन सदाफल

World Development Information Today

सागर. रेलवे स्टेशन पर वाईफाई की सुविधा का दुरुपयोग होने लगा है। ज्यादातर युवा और आसपास रहने वाले लोग दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसे में रेलवे इस पर लगाम लगाने पर विचार कर रहा है। आने वाले दिनों में रिजर्वेशन वाले यात्री ही सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
इस दौरान भले ही उन्हें अपनी ट्रेन के लिए 10 मिनट इंतजार करना पड़े या फिर घंटे-दो घंटे। फिलहाल कुछ बड़ी ट्रेनों में यात्रियों को रेलवे पीएनआर से वाइफाई की सुविधा दे रहा है। करीब छह माह पहले वाइफाई की सुविधा शुरू की गई थी। इसका उपयोग दोनों प्लेटफॉर्म के अलावा स्टेशन परिसर तक मोबाइल धारक कर सकते हैं। इसके तहत मोबाइल फोन नंबर फिल करने पर ओटीपी मिलता है। ओटीपी फिल करने के बाद वाईफाई चालू हो जाता है। एकसाथ लगभग 600 लोग इसका उपयोग कर सकते हैं।

स्पीड 35 एमबीपीएस
अभी 35 एमबीपीएस की स्पीड दी जा रही है। उपयोग बढऩे पर स्पीड कम हो जाती है। स्टेशन पर प्रतिदिन करीब 6 हजार यात्रियों का आना-जाना होता है। फिलहाल वाईफाई की कोई लिमिट नहीं है। आधा घंटे के बाद स्पीड कम तो होगी, लेकिन इंटरनेट चलता रहेगा। मोबाइल फोन नंबर फिल करने पर ओटीपी मिलता है। ओटीपी फिल करने के बाद वाईफाई चालू हो जाता है। एकसाथ लगभग 600 लोग इसका उपयोग कर सकते हैं।

यह होगा फायदा
अनावश्यक वेबसाइट एक्सेस करने पर संबंधित का पता लगाने में आसानी होगी।
उपभोक्ताओं की संख्या कम होने से स्पीड ठीक रहेगी। ठ्ठ रिजर्वेशन वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

यह नुकसान
जनरल, प्लेटफॉर्म टिकट वालों को वाईफाई के उपयोग को लेकर रेलवे के पास प्लानिंग नहीं।
पीएनआर को वाईफाई का कोड बनाने से सामान्य टिकट वाले यात्री इस सुविधा से वंचित होंगे।

रेलवे द्वारा स्टेशन पर वाईफाई की सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है। इसकी कोई लिमिट नहीं है। सुविधा के दुरुपयोग को लेकर रेलवे पीएनआर से कनेक्ट करने पर विचार कर रही है।
राव अभिषेक सिंह, सीनियर डीएसपीई जबलपुर

Hindi News / Sagar / स्टेशन पर मुफ्त वाई-फाई पर लग सकती है लगाम, ये है इसकी खास वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.