scriptआपस में भिड़े स्कूली छात्र, एक का सिर फूटा, हालात गंभीर | Patrika News
सागर

आपस में भिड़े स्कूली छात्र, एक का सिर फूटा, हालात गंभीर

सहजपुर के सरकारी स्कूल का मामला, बारहवीं कक्षा के दो छात्रों ने एक को लोहे की रॉड से पीटा सागर. केसली. सहजपुर के एक सरकारी स्कूल में बारहवीं कक्षा के दो छात्रों ने एक विद्यार्थी की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी। छात्र का सिर फूटने पर उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया […]

सागरNov 29, 2024 / 07:36 pm

नितिन सदाफल

घायल छात्रा की ड्रेसिंग करता स्वास्थ्य कर्मी

घायल छात्रा की ड्रेसिंग करता स्वास्थ्य कर्मी

सहजपुर के सरकारी स्कूल का मामला, बारहवीं कक्षा के दो छात्रों ने एक को लोहे की रॉड से पीटा

सागर. केसली. सहजपुर के एक सरकारी स्कूल में बारहवीं कक्षा के दो छात्रों ने एक विद्यार्थी की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी। छात्र का सिर फूटने पर उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। विवाद की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन ग्रामीण स्कूल की प्राचार्य पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सहजपुर में गुरुवार को लंच टाइम चल रहा है। अज्ञात कारण से कक्षा 12 वीं के छात्रों में विवाद हो गया, जिसमें दो छात्रों ने मिलकर अपने ही सहपाठी को लोहे की राॅड व पाइप से पीट दिया। इससे छात्र को सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल छात्र को उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर न मिलने पर उसे डायल 100 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केसली लाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र को सिर में करीब 6 इंच लंबा घाव है और 7 टांके लगाए गए हैं। घायल छात्र ने बताया कि वह क्लास में था, तभी अचानक साथ पढ़ने वाले दो युवक आए और जान से मरने की धमकी देते हुए क्लास में पड़े डेस्क के लोहे के डंडे से पीटने लगे। लड़ाई के दौरान प्रभारी प्राचार्य हर्षा कुशवाहा ने बीच बचाव किया, लेकिन दोनों ने किसी की नहीं सुनी और उसे पीटते रहे। जब छात्र लहूलुहान हो गया तो प्राचार्य ने पुलिस को सूचित किया और घायल हो अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रभारी नहीं बना पा रहीं व्यवस्था

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल की प्राचार्य हर्षा कुशवाहा स्कूल की व्यवस्थाएं नहीं कर पा रहीं हैं। स्टाफ व छात्रों में इनका नियंत्रण नहीं है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रभारी की लापरवाही से आज तक संस्कृत और रसायन की क्लास नहीं लगी है, छात्र रोजाना दोपहर में भाग जाते हैं। प्रभारी प्राचार्य काम का बहाना करके आए दिन गायब रहती हैं।
घायल छात्र का प्राथमिक उपचार हुआ है, अभी बयान दर्ज नहीं हुए हैं। बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लोकेश पटेल, थाना प्रभारी केसली।

Hindi News / Sagar / आपस में भिड़े स्कूली छात्र, एक का सिर फूटा, हालात गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो