scriptसागर में सनसनीखेज हत्याकांड, महिला और उसकी 2 बच्चियों का बेरहमी से कत्ल, इस हाल में मिलीं 3 लाशें | Sagar Triple Murder case Sensation Spread woman and her 2 daughters brutally murdered, 3 bodies found in this condition | Patrika News
सागर

सागर में सनसनीखेज हत्याकांड, महिला और उसकी 2 बच्चियों का बेरहमी से कत्ल, इस हाल में मिलीं 3 लाशें

Sagar Triple Murder : घटना के बाद पुलिस ने सबसे पहले मृतका के पति से पूछताछ शुरु की है। वहीं, इस सनसनीखेज सामुहिक हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

सागरJul 31, 2024 / 11:12 am

Faiz

triple murder
Sagar Murder Case : मध्य प्रदेश के सागर शहर से सामुहिक हत्याकांड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दे कि, शहर के सिविल लाइन थाना इलाके में मंगलवार देर रात एक तीन मंजिला मकान में एक महिला और उसकी 2 बेटियों की खून से सनी संदिग्ध लाशें बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि ये सननीखेज घटना पुलिस कंट्रोल रूम के ठीक सामने स्थित नेपाल पैलेस की है। फिलाहल, पुलिस ने मृतका के पति से मामले की पूछताछ शुरु की है।
बता दें कि, मृतका का पति विशेष पटेल जिला अस्पताल में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। विशेष पटेल ने घटना की जानकारी अपने ससुराल वालों को रात 10.50 बजे दी थी। उसने ससुराल वालों को बताया कि उसकी 32 वर्षीय पत्नी वंदना, बड़ी बेटी 8 वर्षीय अवंति और छोटी बेटी 3 वर्षीय अन्विका की किसी ने हत्या कर दी है।
यह भी पढ़ें- महिला डॉक्टर डिजिटल हाउस अरेस्ट: जालसाजों ने 38 लाख रूपए ठगकर UAE और चीन ट्रांसफर किए

बड़ी बेरहमी से की गईं तीनों हत्याएं

triple murder
घटना की जानकारी लगते ही ससुराल पक्ष के लोगों के साथ साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मकान के अंदर किचन में वंदना और अवंति का शव मिला। जबकि छोटी बेटी अन्विका की लाश बैडरुम में पलंग के नीचे पड़ी मिली थी। तीनों के सिर खून से लथपथ थे। हमलावर ने बच्चों के सिर में पेंचकश से हमला किया, जबकि महिला का सिर दीवार से मारने के बाद गला रेता गया। पुलिस परीक्षण के दौरान कमरे और किचन में हर जगह सिर्फ खून ही खून दिथाई दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, घटना के बाद देर रात से ही इलाके में सनसनी फैली हुई है।

देर रात तक पति से चली पूछताछ

बताया जा रहा है कि मृतका के पति विशेष पटेल का छोटा भाई प्रवेश पटेल दमोह में रहता है। जबकि, उसके पिता पीडब्ल्यूडी में कार्यरत थे। उनके रिटायरमेंट के दौरान उन्हें बड़ी रकम मिली थी, जिसे लेकर दोनों भाईयों के बीच अनबन चल रही है। यही नहीं, विशेष पर कर्ज होने की बात भी सामने आई है। इन्हीं बातों को लेकर पुलिस ने मृतका के पति से करीब करीब सुबह तक पूछताछ की है।
यह भी पढ़ें- Bribe Case : 45 हजार रूपए की डिमांड, पहली किस्त की 5 हजार रिश्वत लेते धराया पटवारी

रात 2.30 बजे तक घर में चली जांच

triple murder
बताया जा रहा है, जिस तीन मंजिला मकान में ये सनसनीखेज वारदात हुई उसके ग्राउंड फ्लोर पर हत्याकांड का शिकार परिवार रहता है, यही परिवार इस इमारत का मालिक भी है। बाकी ऊपर की 2 मंजिलों पर किराएदार रहते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रात करीब 1 बजे आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी सुनील कुमार, प्रभारी एसपी डॉ. संजीव उईके मौके पर पहुंचे और गहन जांच शुरु की। इस दौरान पूरे इलाके के CCTV फुटेज भी निकाले गए हैं। IG के मुताबिक, हत्या कैसे और किसने की, ये अभी बताना संभव नहीं। पुलिस के अधिकारी रात 2.30 बजे तक मौके पर जांच करते रहे।

मृतका के पिता ने किया था कॉल, नहीं हुआ रिसीव

पाटन गांव से आए वंदना के भाई चिराग पटेल के मुताबिक, पिताजी ने दीदी को मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे फोन किया था, लेकिन दीदी ने कॉल रिसीव नहीं किया। रात 10:50 बजे जीजा का फोन आया, तब घटना के बारे में पता चला।

किराएदारों ने ये कहा

मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले किराएदारों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हम लोगों कों किसी के भी चीखने-चिल्लाने की आवाज नहीं आई। पुलिस के आने के बाद हमें पता चला कि मकान मालिक के परिवार के लोगों की हत्या हुई है।

वारदात के समय अस्पताल में था पति

बताया जा रहा है कि वंदना का पति विशेष पटेल सागर के जिला अस्पताल में स्थित दवा वितरण केंद्र में काम करता है। ऐसा बताया जा रहा है कि जब वारदात हुई उस वक्त वो जिला अस्पताल में ही मौजूद था। इसके अलावा मृतका की सास भी साथ में रहती है, लेकिन वो इलाज कराने के लिए भोपाल गई है। वहीं, मृतका का देवर प्रवेश पटेल दमोह में पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट में पदस्थ है।

Hindi News / Sagar / सागर में सनसनीखेज हत्याकांड, महिला और उसकी 2 बच्चियों का बेरहमी से कत्ल, इस हाल में मिलीं 3 लाशें

ट्रेंडिंग वीडियो