सागर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने 66 ट्रेनों की नई समय सारणी लागू की है। नए साल से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। 66 ट्रेनों का समय बदला गया है, 34 ट्रेनों का शुरू होने का स्टेशन बदल दिया गया है। वहीं 10 ट्रेनों के नंबर चेंज किए हैं। 45 स्पेशल नंबर की ट्रेनों को नियमित किया गया है। 8 एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेनों में परिवर्तित किया गया है। इन 66 ट्रेनों में से सिर्फ बीकानेर-पुरी ट्रेन ही सागर व दमोह जिले से गुजरती हैं, जिसका शुरू होने का स्टेशन व 5 मिनट समय बदला गया है।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया है कि 1 जनवरी से लागू नई सारणी अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर गाडिय़ों के आगमन व प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। अधिकांश ट्रेनें राजस्थान से मुंबई, यूपी, दिल्ली, गुजराज, बिहार राज्यों की हैं। सागर दमोह के लिहाज से सिर्फ ट्रेन संख्या 20471 व 20472 बीकानेर-पुरी है। यह ट्रेन अब 5 जनवरी से बीकानेर स्टेशन की जगह बीकानेर से 3 किमी आगे लालगढ़ स्टेशन से शुरू होगी। अभी तक ट्रेन बीकानेर से 20471 गाड़ी नंबर के साथ सोमवार के दिन दोपहर 1 बजे सागर आती थी, जो रविवार की बीकानेर स्टेशन से शाम 7.40 बजे चलती थी। अब समय बदलने के बाद यह ट्रेन लालगढ़ स्टेशन से शाम 7.25 बजे चलेगी और 12.55 मिनट पर सागर पहुंचेगी।
वहीं दूसरी तरफ पुरी से बीकानेर जाने वाली ट्रेन संख्या 20472 सात जनवरी से सुबह 6.35 पर पुरी से चलेगी जो रात 1.55 बजे सागर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन भी बीकानेर की जगह लालगढ़ स्टेशन तक जाएगी।
Hindi News / Sagar / 5 जनवरी से बदल जाएगा पुरी-बीकानेर ट्रेन का टाइम टेबिल, एक स्टेशन आगे से शुरू होगी