bell-icon-header
सागर

प्रिंसिपल चीफ आपरेटिंग मैनेजर ने किया कॉर्ड लाइन का निरीक्षण, यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर भी अधिकारियों से की चर्चा

निरीक्षण के दौरान रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था और मेमू शेड में चल रहे कार्य भी देखे, सफाई व्यवस्था में सुधार की बताई जरूरत

सागरApr 11, 2024 / 11:48 am

sachendra tiwari

निरीक्षण करते हुए अधिकारी

बीना. रेलवे प्रिंसिपल चीफ आपरेटिंग मैनेजर ने डीओएम और डीआरएम के साथ स्टेशन पर होने वाले यार्ड रिमॉडलिंग और आगासौद-महादेवखेड़ी के बीच डाली गई कॉर्ड लाइन का निरीक्षण किया। इसके अलावा महादेवखेड़ी से मालखेड़ी के बीच डाली जाने वाली दूसरी लाइन के लिए मौके पर जाकर निरीक्षण किया। आरआरआइ, मेमू शेड, यार्ड, मालगोदाम का भी निरीक्षण किया।

पीसीओएम गुरिंदर मोहन सिंह, सीनियर डीओएम निरीश राजपूत और डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ स्पेशल सेलून से सुबह 9.30 बजे निरीक्षण करने स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर कुछ ही देर रुकने के बाद वह आगासौद स्टेशन के लिए रवाना हो गए। जहां पर उन्होंने आगासौद से महादेवखेड़ी के बीच डाली गई कॉर्ड लाइन का निरीक्षण किया। इसके अलावा आगासौद से मालखेड़ी के बीच डाली जाने वाली तीसरी रेलवे और महादेवखेड़ी से मालखेड़ी स्टेशन तक डाली जाने वाली दूसरी रेल लाइन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से काम में तेजी लाने के लिए कहा। तीनों स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद दोपहर सभी दोपहर एक बजे वापस जंक्शन पहुंचे। जहां पर उन्होंने आपरेटिंग विभाग के अधिकारियों के साथ यार्ड का निरीक्षण किया। इनमें उन्होंने यार्ड रिमॉडलिंग कर बनाए जाने वाले प्लेटफार्म को लेकर मंथन किया। निरीक्षण के दौरान तीनों अधिकारी लंबे समय तक यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर चर्चा करते रहे। यार्ड निरीक्षण करने के बाद वह स्टेशन पर निर्माणाधीन एप्रन देखने पहुंचे। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए उन्होंने तय समय पर काम पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्टेशन प्रबंधक संतोष शर्मा, स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य सुशील पांडे, आइओडब्ल्यू अशोक ठाकुर, आरपीएफ डीआइ एसएल रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मेमू शेड में चल रहे मेेंटेनेंस कार्य को देखा

मेमू शेड में चल रहे मेमू ट्रेन के मेंटेनेंस कार्य की जांच करने के लिए भी सभी अधिकारी पहुंचे। जहां पर काम कर कर्मचारियों से संबंधित कार्य के बारे में चर्चा की। इसके अलावा आरआरआइ में भी सभी अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

सफाई व्यवस्था में सुधार की जरूरत

स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान डीआरएम ने स्टेशन प्रबंधक से सफाई को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले कुछ हद तक सफाई व्यवस्था दुरुस्त है, लेकिन अभी और सुधार करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सफाई के लिए हमारी तरफ से हर तरह की मदद मिलेगी, लेकिन सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखना आपकी जिम्मेदारी है।

Hindi News / Sagar / प्रिंसिपल चीफ आपरेटिंग मैनेजर ने किया कॉर्ड लाइन का निरीक्षण, यार्ड रिमॉडलिंग को लेकर भी अधिकारियों से की चर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.