सागर

अब बीना-झांसी लाइन पर बढ़ेगी एक्सप्रेस के साथ मालगाडिय़ों की स्पीड

बीना. रेलवे, झांसी मंडल के धौलपुर से बीना तक 321 किलोमीटर लंबी तीसरी लाइन बिछाने का काम कर रही है, जो अंतिम चरण में है। दिसंबर में तीसरी लाइन का काम पूरा होते ही एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा और मालगाड़ी की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी।
बीना स्टेशन से लगभग सभी दिशाओं के लिए आसानी से ट्रेन मिल जाती हैं। यहां से प्रतिदिन लगभग 150 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन सहित 300 से अधिक मालगाड़ी का आवागमन होता है।

सागरOct 17, 2024 / 06:42 pm

Pramod Gour

फाइल फोटो।

बीना-धौलपुर तीसरी लाइन का काम दिसंबर तक हो जाएगा पूरा
बीना. रेलवे, झांसी मंडल के धौलपुर से बीना तक 321 किलोमीटर लंबी तीसरी लाइन बिछाने का काम कर रही है, जो अंतिम चरण में है। दिसंबर में तीसरी लाइन का काम पूरा होते ही एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा और मालगाड़ी की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी।
बीना स्टेशन से लगभग सभी दिशाओं के लिए आसानी से ट्रेन मिल जाती हैं। यहां से प्रतिदिन लगभग 150 मेल/एक्सप्रेस ट्रेन सहित 300 से अधिक मालगाड़ी का आवागमन होता है। ऐसे में स्वाभाविक तौर पर रेल ट्रैक पर ट्रैफिक का लोड भी बढ़ रहा है। इसके साथ ही ट्रेन की गति पर भी इसका प्रभाव पड़ रहा है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट को दिसंबर में पूरा करने का लक्ष्य रखा है, जिसके बाद बीना से दिल्ली तक पहुंचने के वर्तमान समय में कम से कम 1 घंटे की कमी आएगी। वहीं, रेलवे ने तीसरी लाइन पर ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा तक ले जाने पर भी काम शुरू कर दिया है।
अभी इस गति से चलती हैं ट्रेन

भोपाल से दिल्ली तक जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों की अभी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा से चलती हैं। बीना से निकलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस जैसी हाइस्पीड ट्रेन की गति भी 160 किलोमीटर प्रति घंटा से घटकर 130 किलोमीटर प्रति घंटा रह जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण अभी दो रेल लाइन होना है, जिसमें पुराना ट्रैक होने से स्पीड को और अधिक नहीं बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा ट्रैक पर ऐसे मोड़ भी हैं, जिससे स्पीड पर ब्रेक लग जाता है।
बढ़ाई जाएगी स्पीड

रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बीना से धौलपुर तक तीसरी लाइन का काम पूरा होते हुए टे्रनों की स्पीड बढ़ाई जाएगी, जिसमें एक्सप्रेस के अलावा मालगाडिय़ों की स्पीड बढ़ाई जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / अब बीना-झांसी लाइन पर बढ़ेगी एक्सप्रेस के साथ मालगाडिय़ों की स्पीड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.