पढ़ें ये खास खबर- ट्रेन से गिरकर हुई थी कोबरा कमांडों की मौत, पहले दफना दिया बाद में शव निकलवाकर किया सम्मान
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
‘ग्रीन स्ट्रीट’ के तौर पर डेवलप होगा ये मार्ग
समाजसेवी प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी ने बताया कि, ये पौधरोपण जिला चिकित्सालय के सामने से शूरू होकर तिली तिराहे तक करीब डेढ़ किलोमीटर तक एक सप्ताह में पूरा किया जाना है, जिसमें 1 हजार से अधिक पौधों को कोरोना की अच्छी और बुरी स्मृति के तौर पर लगाया जा रहा हैं, चुकि इस सड़क पर प्रदूषण भी काफी रहता हैं और अकसर मरीज भी इसी रास्ते से निकलते हैं। अतः इसे ग्रीन स्ट्रीट के तौर ओर डिवेलप किया जाएगा।