सागर

कटरा बाजार में तीन जगह बनाई जानी थी मल्टीलेवल पार्किंग, एक का काम शुरू हुआ लेकिन वह भी रुका

– स्मार्ट सिटी योजना लगभग खत्म, लेकिन कटरा बाजार की यातायात व्यवस्था नहीं सुधर पाई सागर. स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के कटरा बाजार में मल्टीलेवल पार्किंग का प्रावधान किया गया था। म्यूनिसिपल स्कूल, पद्माकर स्कूल के साथ एक अन्य स्थान पर अलग-अलग वाहनों की क्षमता वाली तीन मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जानी थी। यह […]

सागरDec 20, 2024 / 05:27 pm

अभिलाष तिवारी

– स्मार्ट सिटी योजना लगभग खत्म, लेकिन कटरा बाजार की यातायात व्यवस्था नहीं सुधर पाई
सागर. स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के कटरा बाजार में मल्टीलेवल पार्किंग का प्रावधान किया गया था। म्यूनिसिपल स्कूल, पद्माकर स्कूल के साथ एक अन्य स्थान पर अलग-अलग वाहनों की क्षमता वाली तीन मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जानी थी। यह प्लानिंग वर्ष-2018 में की गई लेकिन तब से लेकर आज तक कटरा बाजार पहुंचने वाले लोगों को यह सुविधा नहीं मिल पाई है। म्यूनिसिपल स्कूल में एक एमएलपी (मल्टीलेवल पार्किंग) का काम करीब 6 माह पहले शुरू हुआ था लेकिन अब तक सिर्फ पिलर ही खड़े हो पाए हैं।

500 वाहनों की बताई गई थी एमएलपी

कटरा बाजार में तीन मल्टीलेवल पार्किंग में 500 वाहनों की क्षमता के हिसाब से विकसित किया जाना था जिसमें अधिकांश चार पहिया वाहनों की संख्या ज्यादा रखी गई थी। तीन बत्ती से मस्जिद की ओर दोनों मार्क पर व मस्जिद से कीर्ति स्तंभ तक एक मल्टीलेवल पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की गई थी।

स्मार्ट वेंडर जोन बनने थे

कटरा समेत आसपास के बाजारों की स्थिति को सुधारने के लिए साबूलाल मार्केट और नया बाजार में स्मार्ट वेंडर जोन बनाने की प्लानिंग थी लेकिन जिम्मेदारों ने इस पर भी काम नहीं किया। ये ऐसी प्लानिंग थीं, जिसमें प्रशासन को सख्त निर्णय लेने पड़ते, इसलिए उन्होंने इस प्रस्ताव पर भी काम नहीं किया, जिसके कारण कटरा बाजार की स्थिति जस की तस है।

फैक्ट फाइल

– 1000 से ज्यादा है कटरा बाजार में दुकानें

– 100 से ज्यादा चार पहिया वाहन हमेशा सड़क पर पार्क रहते हैं

– 20 सालों से कटरा में बिगड़ी हुई है यातायात व्यवस्था

राहगीर बोले

– कटरा बाजार में वाहन पार्किंग की अच्छी व्यवस्था हो जाए तो वहां लगने वाला जाम व अव्यवस्था दूर हो जाएगी। चार पहिया वाहन से कटरा बाजार जाना किसी जंग पर जाने जैसा लगता है। – कपिल चंसोरिया, राहगीर
– मैं सप्ताह में दो बार अपनी किराना दुकान के लिए सामान लेने के लिए कटरा बाजार जाता हूं। यहां इतनी परेशानी होती है कि कभी-कभी लगता है कि दुकान बंद ही कर दूं। दो पहिया वाहन खड़े करने तक जगह नहीं मिलती। – महेंद्र ठाकुर, राहगीर

Hindi News / Sagar / कटरा बाजार में तीन जगह बनाई जानी थी मल्टीलेवल पार्किंग, एक का काम शुरू हुआ लेकिन वह भी रुका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.