bell-icon-header
सागर

जानिए कितने बजे तक आ जाएगा मतगणना का परिणाम

सागर. लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने सभी तैयारियां पूर्ण कर लीं हैं। सागर जिले की 8 विधानसभाओं की शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में 4 जून की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। जिले की आठ में से 5 विधानसभाएं सागर संसदीय और 3 दमोह […]

सागरMay 31, 2024 / 09:22 pm

अभिलाष तिवारी

  • शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में 4 जून की सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
  • जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने सभी तैयारियां की पूर्ण
सागर. लोकसभा चुनाव-2024 की मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने सभी तैयारियां पूर्ण कर लीं हैं। सागर जिले की 8 विधानसभाओं की शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में 4 जून की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। जिले की आठ में से 5 विधानसभाएं सागर संसदीय और 3 दमोह संसदीय सीट के तहत आती हैं। जिले की बीना विस की मतगणना सबसे कम 17 राउंड में पूरी हो जाएगी, जबकि सबसे ज्यादा 22 राउंड रहली विस में चलेंगे। हर विधानसभा की मतगणना के लिए कक्षवार 14-14 टेबल लगाईं गईं हैं। 4 जून की सुबह 6 बजे सभी विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम अभ्यर्थी व उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति में खोले जाएंगे। सबसे पहले डाक मतपत्रों गणना की जाएगी। दोपहर एक बजे तक मतगणना के परिणाम के आधार पर जीत-हार का अंदाजा लग जाएगा।
सागर जिले की विधानसभा
विस का नाम राउंड की संख्या
बीना 17
खुरई 19
सुरखी 20
नरयावली 20
सागर 18
देवरी 19
रहली 22
बंडा 21

Hindi News / Sagar / जानिए कितने बजे तक आ जाएगा मतगणना का परिणाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.