scriptएमआइसीयू में बीड़ी से भड़की आग को लेकर बनी जांच कमेटी, सुरक्षा भी हुई सख्त | Investigation committee formed regarding the fire caused by bidi in MICU, security also tightened | Patrika News
सागर

एमआइसीयू में बीड़ी से भड़की आग को लेकर बनी जांच कमेटी, सुरक्षा भी हुई सख्त

मरीज और उनके परिजनों की जांच के लिए नहीं पर्याप्त सुरक्षाकर्मी सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के एमआइसीयू में विगत दिन हुए हादसे के बाद प्रबंधन ने तीन सदस्यी जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट डीन डॉ. पीएस ठाकुर को सौंपेगी। बीड़ी सुलगाने से हुई दुर्घटना के बाद अब प्रबंधन […]

सागरNov 22, 2024 / 07:13 pm

नितिन सदाफल

सुरक्षा भी हुई सख्त

सुरक्षा भी हुई सख्त

मरीज और उनके परिजनों की जांच के लिए नहीं पर्याप्त सुरक्षाकर्मी

सागर. बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के एमआइसीयू में विगत दिन हुए हादसे के बाद प्रबंधन ने तीन सदस्यी जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी तीन दिन में अपनी रिपोर्ट डीन डॉ. पीएस ठाकुर को सौंपेगी। बीड़ी सुलगाने से हुई दुर्घटना के बाद अब प्रबंधन बीड़ी-गुटखा को लेकर सख्ती बरत रहा है। बीएमसी के ओपीडी एरिया में सुरक्षाकर्मी मरीज और उनके परिजनों की जेब से तंबाकू, बीड़ी-माचिस जब्त कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की कमी के कारण यह सख्ती भी औपचारिक दिख रही है।

जिम्मेदारी तय करेगी जांच समिति

बीएमसी प्रबंधन ने जो जांच समिति बनाई है उसमें डॉ. देवेंद्र अहिरवार अध्यक्षता और डॉ. प्रेमचंद अहिरवार व डॉ. एसपी सिंह सदस्य हैं। समिति एमआइसीयू में बीड़ी-माचिस कैसे पहुंची, मरीज को बीड़ी सुलगाकर देने के साक्ष्य तो जुटाएगी इसके अलावा एमआइसीयू के स्टाफ की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। वार्ड में लगे सीसीटीवी से इसका वीडियो भी निकाला गया है।

बीड़ी-माचिस से 20 मिनट में ही भर गया बॉक्स

गुरुवार की सुबह सुरक्षाकर्मियों ने ओपीडी के मुख्य गेट के पास अस्पताल आने-जाने वालों के जेब चैक किए तो 20 मिनट में ही गुटखा, बीड़ी-माचिस से बॉक्स भर गया। एक गेट पर जांच होने से कुछ लोग दूसरे गेट से अंदर जाते दिखे। घटनास्थल एमआइसीयू में सुरक्षागार्ड अब परिजनों को अंदर जाने से रोकता दिखा।

मंगलवार रात हुआ था हादसा

ज्ञात हो कि मंगलवार की देर रात 1 बजे ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती मरीज को बीड़ी की तलब लगने पर उसकी पत्नी ने बीड़ी सुलगाकर दे दी थी, जिससे आग लग गई थी और मरीज गंभीर रूप से झुलस गया है। आग से अन्य भर्ती मरीजों की जान खतरे में आ गई थी।

नहीं बढ़े सुरक्षाकर्मी

ओपीडी, कैजुअल्टी और गायनी ओटी के बाहर और सर्जरी, हड्डी, सर्जिकल आइसीयू, नेत्र विभाग, बच्चा, बर्न वार्ड में सुरक्षाकर्मियों का अभाव है। मरीज, डॉक्टर्स और भवन की सुरक्षा 48 गार्डों के भरोसे है। सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक 19, दोपहर 2 से रात 10 बजे और रात 10 से सुबह 6 बजे तक 13-13 सुरक्षाकर्मी रहते हैं। प्रबंधन ने सुरक्षाकर्मियों की संख्या दोगुनी करने की घोषणा की थी जो आज तक पूरी नहीं हुई।
-मामले को लेकर तीन डॉक्टर्स की कमेटी बनाई गई है, जो तीन दिन में जांच रिपोर्ट प्रबंधन के सामने प्रस्तुत करेगी। बीड़ी-सिगरेट व गुटखा को लेकर मरीजों को समझाइश दी जा रही है, जहां संभव है वहां सुरक्षाकर्मियों से यह सामग्री जब्त कराई जा रही है। सुरक्षाकर्मियों के बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है।
डॉ. विशाल भदकेरिया, मीडिया प्रभारी बीएमसी।

Hindi News / Sagar / एमआइसीयू में बीड़ी से भड़की आग को लेकर बनी जांच कमेटी, सुरक्षा भी हुई सख्त

ट्रेंडिंग वीडियो