बताया जा रहा है कि गोरखपुर से पुणे जाने वाली पुणे एक्सप्रेस सुबह करीब 6.30 बजे करोंदा स्टेशन के पास से गुजर रही थी। इस समय एक वेंडर चाय बेचने के लिए आया, जिसने लापरवाही पूर्वक थर्मस को पकड़ा और उसका ढक्कन खुल गया। गर्म चाय जनरल कोच में नीचे सो रहे तीन यात्रियों के ऊपर गिर गई, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गए।
चलती ट्रेन से कूदने से दो की मौत
इस दौरान कोच के अंदर अफरा तरफी का माहौल हो गया, जिसमें मची भगदड़ के चलते 2 यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूद गए। हालांकि, ट्रेन से नीचे गिरने पर दोनों के गंभीर चोटें आईं, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए बोगी में सवार यात्रियों ने वेंडर को पकड़कर ट्रेन के बीना स्टेशन पहुंचने पर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। यह भी पढ़ें- बजट में बल्ले-बल्ले : इंदौर-बुदनी रेल लाइन के लिए 1080 करोड़, इंदौर-खंडवा और इंदौर-दाहोद को 600-600 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें- Indian Railway : एमपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, यात्रा से पहले यहां देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें- Indian Railway : एमपी से गुजरने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, यात्रा से पहले यहां देखें लिस्ट