bell-icon-header
सागर

विस चुनाव में उपयोग हुई ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी आज, बैंगलुरू से आया इंजिनियारों का दल

बीना विधानसभा को छोड़ शेष 7 विधानसभाओं की मशीनों की होगी एफएलसी, चुनाव प्रक्रिया की ट्रेनिंग लेने कलेक्टर भोपाल रवाना, टे्रनिंग के बाद दूसरे दिन देना होगी परीक्षा, पास होने पर ही चुनाव कार्य करा सकेंगे कलेक्टर

सागरJan 31, 2019 / 09:55 pm

शशिकांत धिमोले

FLC of EVM machines used in assembly elections today, a team of engine

सागर. लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे प्रशासन पिछले विधानसभा चुनाव में उपयोग की गई ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी (फस्र्ट लेविल चैकिंग) की तैयारियां आरंभ हो गई हैं। इसके लिए बैंकलुरू से इंजीनियरों की टीम का एक दल सागर पहुंच चुका है। 1 फरवरी से शुरू होने वाली एफएलसी बीना विधानसभा क्षेत्र की मशीनों को छोड़कर शेष सातों विधानसभाओं ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी शुरू होगी। गौरतलब है कि बीना विस से कांग्रेस प्रत्याशी रहे शशि कैथोरिया ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायर की है। एफएलसी की तमाम प्रक्रिया उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर कलेक्टर तन्वी हुड्डा के निगरानी व जन-प्रतिनिधियों उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगी। इधर चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर्स को चुनाव संबंधी जानकारियों और प्रक्रिया को समझने के लिए आज भोपाल में ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही दूसरे दिन परीक्षा ली जाएगी, इस परीक्षा में पास होने पर ही वे अपने जिले में लोकसभा चुनाव संपन्न करा सकेंगे। कलेक्टर प्रीति मैथिल देर शाम भोपाल के लिए रवाना हो गईं।

अपर कलेक्टर हुड्डा की निगरानी में होगी एफएलसी

जिला निर्वाचन कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सागर जिले की 8 विधानसभाओं में उपयोग हुई ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी का कार्य आज सुबह 10.30 बजे से शासकीय इंजीनियरिंग में होगी। इस कार्य के लिए बैंगलुरु से इंजिलियरों का दल सागर पहुंच चुका है। एफएलसी की निगरानी अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी तन्वी हुड्डा की मौजूदगी में होगी, इस दौरान जन-प्रतिनिधि व उनके प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। बीना विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे शशि कैथोरिया ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दायद की है, इस वजह से बीना में उपयोग हुईं मशीनों की एफएलसी फिलहाल नही होगी

 

Hindi News / Sagar / विस चुनाव में उपयोग हुई ईव्हीएम मशीनों की एफएलसी आज, बैंगलुरू से आया इंजिनियारों का दल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.