सितंबर माह में सीएम मोहन यादव बीना आए थे और उन्होंने भी नगर पालिका सीमा वृद्धि जल्द कराने की घोषणा की थी। इसके बाद नगर पालिका ने इस कार्य में तेजी लाई है, जिससे जल्द से जल्द अंतिम प्रकाशन हो सके।
शहर के विकास में सबसे बड़ा रोडा शासकीय जमीन का न होना है और सीमा वृद्धि होने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी। जमीन मिलने के बाद नए निर्माण कार्य आसानी से हो सकेंगे। वर्तमान में यह स्थिति है कि जिन लोगों के पास स्वयं की जमीन नहीं है, उन्हें पीएम आवास का लाभ तक नहीं मिल पा रहा है।
यह मामला शासन स्तर से लंबित है, नगर पालिका से कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना