scriptजल्द होगा नगर पालिका की सीमा वृद्धि का अंतिम प्रकाशन, 23 गांव किए जाने हैं शामिल | Patrika News
सागर

जल्द होगा नगर पालिका की सीमा वृद्धि का अंतिम प्रकाशन, 23 गांव किए जाने हैं शामिल

पिछले वर्ष हो चुका है गजट प्रकाशन, सीमा वृद्धि होने से विकास कार्यों की बढ़ेगी ग​ति

सागरNov 23, 2024 / 12:11 pm

sachendra tiwari

The final publication of increasing the municipal limits will be done soon, 23 villages are to be included.

फाइल फोटो

बीना. नगर पालिका सीमा वृद्धि के लिए नगर पालिका पिछले वर्ष प्रस्ताव तैयार कर चुकी है और दावा, आपत्ति भी ली जा चुकी हैं। इसके बाद प्रथम गजट प्रकाशन हुआ था और अब जल्द ही अंतिम प्रकाशन करने की तैयारी है और फिर इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। सीमा वृद्धि होने से शहर विकास में तेजी आएगी।
नगर पालिका की सीमा वृद्धि के प्रथम गजट प्रकाशन में 23 गांवों को शामिल किया गया है। पहले इस प्रस्ताव में 22 गांव शामिल थे और बाद में मनऊ गांव के लोगों की मांग पर उसे भी शामिल किया गया है। शहर के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांव इसमें शामिल किए गए हैं। सीमा वृद्धि में ग्राम ढुरुआ, कुरुआ, हिरनछिपा, हींगटी, गुलौआ, मुसयावदा, नौगांव, करई, नौपुरा, किर्रावदा, शब्दा, पाली, रुपउ, भिलावली, मुडिय़ा नायक, कलरावनी, कालूखेड़ी, बरदौरा, बाहरी इटावा क्षेत्र, मालखेड़ी, फुटेरा, धई बुजुर्ग और मनऊ को शामिल किया है। सीमा वृद्धि होने के बाद शहर के वार्डों की संख्या बढ़कर करीब 35 हो जाएगी, जो वर्तमान में 25 हैं।
सीएम ने भी की थी घोषणा
सितंबर माह में सीएम मोहन यादव बीना आए थे और उन्होंने भी नगर पालिका सीमा वृद्धि जल्द कराने की घोषणा की थी। इसके बाद नगर पालिका ने इस कार्य में तेजी लाई है, जिससे जल्द से जल्द अंतिम प्रकाशन हो सके।
जगह की कमी हो जाएगी दूर
शहर के विकास में सबसे बड़ा रोडा शासकीय जमीन का न होना है और सीमा वृद्धि होने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी। जमीन मिलने के बाद नए निर्माण कार्य आसानी से हो सकेंगे। वर्तमान में यह स्थिति है कि जिन लोगों के पास स्वयं की जमीन नहीं है, उन्हें पीएम आवास का लाभ तक नहीं मिल पा रहा है।
हो चुकी है पूरी कार्रवाई
यह मामला शासन स्तर से लंबित है, नगर पालिका से कार्रवाई पूर्ण हो चुकी है।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ, बीना

Hindi News / Sagar / जल्द होगा नगर पालिका की सीमा वृद्धि का अंतिम प्रकाशन, 23 गांव किए जाने हैं शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो