सागर

प्राकृतिक रोशनी से हो रहा ऊर्जा का संरक्षण, लाखों रुपए की बिजली की हो रही बचत

सागर. छोटे प्रयासों से ही बड़े बदलाव हो रहे हैं। यह बदलाव प्रकृति संरक्षण के साथ ऊर्जा संरक्षण के लिए भी हो रहे हैं। कुछ वर्षो में ही लोगों की सोच बदल गई है, क्योंकि लोगों ने अब यह मान लिया है कि ऊर्जा की बचत करना ही भविष्य के लिए फायदेमंद होगा।

सागरDec 14, 2024 / 12:43 pm

रेशु जैन

rajghat

एनर्जी कंजर्वेशन के लिए सोलर लाइट्स का हो रहा प्रयोग, सरकारी कार्यालयों में भी हो रहा है प्रयोग
सागर. छोटे प्रयासों से ही बड़े बदलाव हो रहे हैं। यह बदलाव प्रकृति संरक्षण के साथ ऊर्जा संरक्षण के लिए भी हो रहे हैं। कुछ वर्षो में ही लोगों की सोच बदल गई है, क्योंकि लोगों ने अब यह मान लिया है कि ऊर्जा की बचत करना ही भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। इसके लिए वे तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं। ऊर्जा संरक्षण में सोलर लाइट्स का प्रयोग लोगों को रास आ रहा है। खासतौर पर सर्दियों में निकलने वाली भरपूर धूप घर को रोशन कर रही है। वहीं सरकारी कार्यालयों में बड़े-बड़े सोलर प्लांट लगाकर करोड़ों रुपए की बिजली की बचते के प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को सोलर पंप पर विशेष सब्सिडी दी जा रही है। इस ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर आइए जानते हैं कि किस तरह से शहर में बिजली की बचत को लेकर काम हो रहा है।
राजघाट में हर माह 22 लाख रुपए की बचत

राजघाट बांध पेयजल परियोजना का हर माह 70 से 90 लाख रुपए बिजली बिल आता था, इसकी बचत करने के लिए नगर निगम ने राजघाट के पास 4 एकड़ जमीन पर 1-मेगावॉट का सोलर प्लांट तैयार किया है। जानकारी के अनुसार सोलर प्लांट चालू होने के बाद से हर माह लगभग 22 लाख रुपए की बचत हो रही है। वहीं सडक़ों पर भी सोलर लाइट का इस्तेमाल हो रहा है। बिजली की बचत के लिए विभिन्न स्थानों पर सोलर प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है।
किसान कर रहे सोलर पंप का इस्तेमाल

खेती-किसानी में भी पिछले वर्षों से ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है। सरकारी योजना के तहत किसानों को 5, 7 और 9 हॉर्स पावर के पंप और सोलर पैनल सब्सिडी पर दिए जा रहे हैं। कृषि वैज्ञानिक केएस यादव ने बताया कि बड़ी संख्या में किसानों खेतों में सोलर पंप लगवाए हैं। बिजली की बचत से किसानों को लाभ मिल रहा है।
घरों में एलईडी का इस्तेमाल

घरों में अब स्मार्ट लाइट्स का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ा है। ऊर्जा संरक्षण के लिए एलईडी लाइट्स की मांग लोग कर रहे हैं। ये स्मार्ट लाइट्स भी होम डेकोर के साथ-साथ बिजली की खपत भी कम कर रही हैं। इसके अलावा घरों में लोग सोलर प्लांट लगवा रहे है।
संस्थानों में सोलर रोशनी

शहर के एक्सीलेंस स्कूल, एमएलबी स्कूल क्रं 1 सहित करीब आधा दर्जन स्कूलों में सोलर प्लांट लगाए गए हैं। वहीं शहर के कुछ गवर्नमेंट कॉलेजों में इसकी कवायद जल्द ही शुरू हो गई है। इसके अलावा शहर के अन्य सरकारी संस्थानों में भी सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं।

Hindi News / Sagar / प्राकृतिक रोशनी से हो रहा ऊर्जा का संरक्षण, लाखों रुपए की बिजली की हो रही बचत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.