bell-icon-header
सागर

ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज ने निकाला जुलूस, मक्का मदीना की सजाई झांकी

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार को गोपालगंज और सदर में परचम कुशाई के बाद जुलूसे मोहम्मदी निकाले गए। जुलूसों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मक्का मदीना सहित अन्य तीर्थ स्थलों की झांकियां प्रदर्शित की गई। गोपालगंज क्षेत्र से सुबह से जुलूस निकाला गया जो कटरा, शुक्रवारी और शनिचरी आदि क्षेत्रों से होकर पुन: गोपालगंज में समाप्त हुआ।

सागरSep 17, 2024 / 05:20 pm

Rizwan ansari

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकला जुलूस

पुष्पवर्षा कर जुलूस का हुआ जगह-जगह स्वागत
सागर. ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सोमवार को गोपालगंज और सदर में परचम कुशाई के बाद जुलूसे मोहम्मदी निकाले गए। जुलूसों में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मक्का मदीना सहित अन्य तीर्थ स्थलों की झांकियां प्रदर्शित की गई। गोपालगंज क्षेत्र से सुबह से जुलूस निकाला गया जो कटरा, शुक्रवारी और शनिचरी आदि क्षेत्रों से होकर पुन: गोपालगंज में समाप्त हुआ। वहीं सदर में 12 मुहाल बुरहानी चौक सदर बाजार से परचम कुशाई के साथ जुलूस निकला, जो मुफ्ती जावेद रजा, मुफ्ती वसीम मिस्बाही, हाफिज सैयद जावेद, सगीर अहमद, नसीर निजामी, चौधरी जुल्फकार मकरानी, मुबीन मकरानी, शकील निजामी आदि की अगुवाई में जुलूस प्रारंभ हुआ। जुलूस कबूला पुल, भगवानगंज तिराहा, राधा तिराहा, कटरा जामा मस्जिद से होकर पुन: सदर बाजार में पहुंचा। जुलूस के बाद देश में अमन, चैन, शांति की दुआ हुई और तर्बरूख ( प्रसादी ) का वितरण किया गया।
जगह-जगह हुआ स्वागत
जुलूस का कटरा जमा मस्जिद, गुजराती बाजार, राधा तिराहा आदि स्थानों पर स्वागत हुआ। जुलूस में मुख्य रूप से हाजी अजीम खान, शरद राजा सेन, एजाज हुसैन राईन, अबरार सौदागर, आईएम खान, शेख असलम, वसीम अकरम राईन,समीर मकरानी, रुस्तम मकरानी, नफीस खान एवं वसीम कुरैशी आदि शामिल हुए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम समाज ने निकाला जुलूस, मक्का मदीना की सजाई झांकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.