scriptमंदिर की खुदाई में मिले ब्रिटिश काल के समय के सिक्के, लोग लूट कर ले गए | Patrika News
सागर

मंदिर की खुदाई में मिले ब्रिटिश काल के समय के सिक्के, लोग लूट कर ले गए

– लूटे गए चांदी के सिक्कों की तलाश में है पुलिस, कई जगह ले चुकी है तलाशी – अब पुलिस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इन सिक्कों की तलाश कर रही है दमोह. जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सादपुर गांव में सोमवार को उस वक्त एक अजीब घटनाक्रम सामने आया, जब जैन मंदिर के […]

सागरDec 11, 2024 / 07:36 pm

प्रवेंद्र तोमर

– लूटे गए चांदी के सिक्कों की तलाश में है पुलिस, कई जगह ले चुकी है तलाशी

– अब पुलिस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इन सिक्कों की तलाश कर रही है

दमोह. जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सादपुर गांव में सोमवार को उस वक्त एक अजीब घटनाक्रम सामने आया, जब जैन मंदिर के निर्माण के लिए खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के निकल आए। सिक्कों की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और आसपास के लोग बटोरने मौके पर दौड़ पड़े। दरअसल, घटनास्थल पर मौजूद जेसीबी मशीन से खुदाई करते समय चांदी के सिक्के निकले। कई लोग इन सिक्कों को लेकर मौके से चले गए। हालांकि मंदिर निर्माण के लिए खुदाई में सिक्के मिलने की जानकारी पुलिस और मंदिर कमेटी तक पहुंची, तो वे भी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक सिक्कों की अधिकांश संख्या गायब हो चुकी थी। पुलिस को वहां कुछ सिक्के मिले, जो बिखरे हुए थे। ये सिक्के ब्रिटिश शासन काल के बताए गए हैं। इन सिक्कों पर जॉर्ज पंचम की तस्वीर और निर्माण का साल 1907 से 1916 के बीच दर्शाया गया है, जिससे यह साबित होता है कि ये सिक्के ब्रिटिश समय के हैं। इधर, पुलिस ने इस मामले में लोगों से अपील की है कि, जो भी व्यक्ति सिक्के लेकर भागे हैं, उन्हें तत्काल वापस करें। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
अब पुलिस ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इन सिक्कों की तलाश कर रही है

लूटे गए सिक्कों के बारे में जानकारी न लगने पर पुलिस ने अब ऑनलाइन सिक्कों की नीलामी करने वाली वेबसाइट पर इनकी तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कुछ लोग लूटे गए इन सिक्कों के अच्छे भाव के लिए इनकी ऑनलाइन नीलामी में हिस्सा लेकर उनकी बोली लगाते हैं। पूर्व में लगाई गई बोली में एक-एक सिक्के की कीमत 80-80 हजार रुपए तक जाती है। ऐसे में इनके अच्छे भाव आसानी से मिल जाते हैं।

Hindi News / Sagar / मंदिर की खुदाई में मिले ब्रिटिश काल के समय के सिक्के, लोग लूट कर ले गए

ट्रेंडिंग वीडियो