अखाड़े में सिखाई जा रही कुश्ती खेल परिसर में आयोजित समर कैंप में तीन खेलों का अलग-अलग स्थान पर प्रशिक्षण मिल रहा है। शिवाजी अखाड़ा चकराघाट में कुश्ती, आर्मी स्कूल में हैंडबॉल और परकोटा स्थित एकेडमी में शतरंज का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी खेलों के कोच बच्चों को तकनीकी जानकारी देने के अलावा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं। कई बच्चे आत्मरक्षा वाले खेल तो कई टीम वाले खेलों में रूचि दिखा रहे हैं।खेल में बच्चों की रूचिजिला खेल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा ने बताया कि एक माह तक कैंप आयोजित किया जा रहा है। यहां सुबह-शाम बड़ी संख्या में बच्चे खेल सीखने पहुंच रहे हैं। खेल अधिकारी ने बताया कि बास्केटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, कबड्डी, मलखंभ, कराटे, वालीबॉल में बच्चे सीखने पहुंच रहे हैं। कुछ बच्चे ग्रुप गेम पसंद कर रहे हैं तो कुछ अकेले व दो खिलाडिय़ों के साथ खेले जाने वाले खेलों को पसंद कर रहे हैं।
लोक संस्कृति कलाओं प्रशिक्षण
सागर. संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से योजना गुरु शिष्य परंपरा के अन्तर्गत नवल प्रयास कला केंद्र द्वारा बुंदेली लोक संस्कृति पर आधारित प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। संस्था के सचिव मयंक तिवारी द्वारा बताया कि बुंदेली लोकनृत्य गीत एवं विलुप्त होती लोक नाट्य परंपरा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक ॠषिकांत गुप्ता कार्यशाला नि:शुल्क है। इस मौके पर सपना, महेंद्र, विनीता दोहरे, तनु, सोनिया, राजेश्वरी ,पवन, धर्मेन्द्र, गगन, अंकित, राहुल एवं लखन आदि मौजूद रहे।