सागर

अमानक दवाइयां बेचने वाले मेडिकल व झोलाछाप डॉक्टर्स पर होगी कार्रवाई

मिलावट से मुक्ति अभियान सागर. मिलावट से मुक्ति अभियान में जिला प्रशासन अब खाद्य पदार्थों के अमानक दवाइयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर व झोलाछाप डॉक्टर्स की भी जांच कर कार्रवाई करेगा। कलेक्टर संदीप जीआर ने जिले के सभी एसडीएम को मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मिलावटखोरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए […]

सागरNov 26, 2024 / 08:58 pm

नितिन सदाफल

medicine

मिलावट से मुक्ति अभियान
सागर. मिलावट से मुक्ति अभियान में जिला प्रशासन अब खाद्य पदार्थों के अमानक दवाइयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर व झोलाछाप डॉक्टर्स की भी जांच कर कार्रवाई करेगा। कलेक्टर संदीप जीआर ने जिले के सभी एसडीएम को मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत मिलावटखोरों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए मिलावट करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

मेडिकल स्टोर्स की भी करें जांच

मिलावट से मुक्ति अभियान में मेडिकल स्टोर की भी जांच करें, जहां पर नशे वाली दवाइयां बेची जा रहीं हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर सील किए जाएं। इसी प्रकार पूरे जिले में और दूरस्थ ग्रामों में झोलाछाप डॉक्टरों पर भी कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ऐसे डॉक्टर्स जो आमजन की सेहत और स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। जानकारी के अभाव में सामान्य व्यक्ति सही उपचार मिलने से वंचित रह जाते हैं। ऐसे डॉक्टर्स को चिन्हित कर कार्रवाई करें।

Hindi News / Sagar / अमानक दवाइयां बेचने वाले मेडिकल व झोलाछाप डॉक्टर्स पर होगी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.