सागर

राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेंदुआ की मौत, अज्ञात वाहन के टक्कर मारने का अंदेशा

ढाना रेंज की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए तेंदुआ के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए जबलपुर विटनरी कॉलेज भिजवाया।

सागरDec 11, 2024 / 04:50 pm

Rizwan ansari

सड़क पर पड़ा मृत तेंदुआ

दक्षिण वन मंडल से निकले राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर एक नर तेंदुआ की मौत हो गई। सोमवार सुबह सड़क पड़े मृत तेंदुआ को देख ग्रामीणों ने उसे किनारे किया और सूचना वन विभाग को दी। इसके बाद ढाना रेंज की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए तेंदुआ के शव को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए जबलपुर विटनरी कॉलेज भिजवाया। वन विभाग तेंदुआ की मौत का कारण अज्ञात वाहन की टक्कर से होना बता रहा है।
ढाना रेंज के रेंजर प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि रानगिर-बरकोटी के बीच चौपड़ा के पास एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है। घटना रविवार रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। रेंजर श्रीवास्तव के अनुसार तेंदुआ करीब 3 से 4 साल था। मौका स्थिति देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि तेंदुआ जंगल से निकलकर सड़क पार कर रहा होगा और इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। तेंदुआ के मुंह, खोपड़ी सहित अन्य जगह चोट के निशान मिले हैं।
6 साल पहले भी इसी जगह हुआ था हादसा
राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जिस चौपड़ा के पास यह तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है, यहां करीब 6 साल पहले भी एक तेंदुआ की मौत हुई थी। उस दौरान मृत हुए तेंदुआ के शरीर केवल एक घाव था, जिसे विशेषज्ञों ने गोली का एग्जिट बताया था। हालांकि तत्कालीन अधिकारी उसे वाहन की टक्कर बताते रहे और मामला रफा-दफा कर दिया गया। चूंकि घटनास्थल के चारों ओर जंगल है। यहां रानगिर, बरकोटी, नाहरमऊ, केसली से सिलवानी के जंगल लगे हुए हैं, जिनमें तेंदुआ का विचरण होना आम है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेंदुआ की मौत, अज्ञात वाहन के टक्कर मारने का अंदेशा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.