शिविर में 324 में से 40 शिक्षक रहे अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी
सागर. विज्ञान विषय का जिला स्तरीय प्रशिक्षण रविंद्र भवन में शनिवार को हुआ। जिसमें जिले के सभी शासकीय स्कूलों के कक्षा नवमी एवं दसवीं में विज्ञान पढऩे वाले शिक्षकों ने भाग लिया। शिविर में कुल 324 शिक्षकों को उपस्थित रहना था। जिसमें से 40 शिक्षक गैर हाजिर रहे।
तिमाही और अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट का तुलनात्मक अध्ययन करके कराएं पढ़ाई : अरविंद जैन सागर. विज्ञान विषय का जिला स्तरीय प्रशिक्षण रविंद्र भवन में शनिवार को हुआ। जिसमें जिले के सभी शासकीय स्कूलों के कक्षा नवमी एवं दसवीं में विज्ञान पढऩे वाले शिक्षकों ने भाग लिया। शिविर में कुल 324 शिक्षकों को उपस्थित रहना था। जिसमें से 40 शिक्षक गैर हाजिर रहे। अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों को कारण बताआे नोटिस जारी किए गए। शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के लिए बहुत कम समय बचा है सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालय में त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट का तुलनात्मक अध्ययन करें। दोनों ही परीक्षाओं में जिन प्रश्नों को हल करने में विद्यार्थियों को परेशानी जा रही है उनका विशेष अभ्यास करवाएं, ताकि जिले का परीक्षा परिणाम अच्छे से अच्छा प्राप्त हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी शिक्षक समय पर विद्यालय पर उपस्थित हो एवं पूर्ण समय तक विद्यालय में रहकर अध्यापन कार्य करवाएं। कार्यक्रम में एडीपीसी आरएमएसए अभय श्रीवास्तव एवं एपीसी उमाशंकर चाचौंदिया ने कहा कि प्रशिक्षण को अधिक से अधिक गंभीरता से प्राप्त करे। विद्यार्थियों के लिए विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ाकर परीक्षा परिणाम उन्नयन करने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि राज्य स्तर से पोर्टल पर वन लाइनर प्रश्न, अभ्यास प्रश्नपत्र आदि परीक्षा उपयोगी सामग्री भरपूर मात्रा में प्रसारित की जा रही है। सभी शिक्षक इनके प्रिंटआउट निकालकर विद्यार्थियों को पर्याप्त अभ्यास करवा ताकि परीक्षा में विद्यार्थी अच्छे से हल कर सकें। उन्होंने बताया कि मंडल की वेबसाइट पर विगत 3 वर्षों में अच्छे नंबर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं भी पोर्टल पर प्रसारित की गई हैं इनका भी प्रदर्शन विद्यार्थियों के सामने करवा ताकि उन्हें कॉपी पर सही लिखने का तरीका ज्ञात हो सके। प्रशिक्षण के कोर्स डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार जैन, मास्टर ट्रेनर्स नीलू जैन, अरविंद गोस्वामी एवं राजेंद्र अहिरवार ने अपने-अपने विषय में कठिन टॉपिक को विद्यार्थियों को किस तरह से सरल बनाकर प्रस्तुत करें इस बारे में चर्चा की। शिविर में गंगाराम चौधरी, एम एस ठाकुर और प्रेम नारायण कोरी आदि का सहयोग रहा। आभार मनीष नायक ने माना।
Hindi News / Sagar / शिविर में 324 में से 40 शिक्षक रहे अनुपस्थित, कारण बताओ नोटिस जारी