मंत्री लखन पटेल ने कहा कि, वो हमारी पार्टी के नेता हैं। मऊगंज जिले का प्रभारी मंत्री हूं, इस कारण हमारी जिम्मेदारी है कि किसी घटना पर संज्ञान लूं। अब इतना बड़ा घटनाक्रम हुआ है, इसलिए विधायक से बात करने पहुंचा हूं। उनकी मांग मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने की है। इस पर क्या मामला है, प्रशासन से रिपोर्ट लेंगे। साथ ही ऊपर बात करने के बाद इस पर कोई ठोस कार्रवाई करेंगे।
पुष्टि हुई तो कार्रवाई होगी
देवरा महादेवन गांव में दूसरे पक्ष द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारे लगाए जाने के सवाल पर कहा कि अगर जांच में इस बात की पुष्टि होगी तो जरूर कार्रवाई होगी। विधायक और मऊगंज के अधिकारियों के बीच तालमेल की कमी से जुड़े सवाल पर मंत्री ने कहा कि उनकी जो चर्चा हुई है, उसपर विधायक ने किसी तरह का निजी मामला नहीं रखा है। वो जनता के सेवक हैं और जनता की ही बात कर रहे हैं। किसी अधिकारी पर व्यक्तिगत रूप से कोई आक्षेप या मांग उनकी नहीं है। यह भी पढ़ें- भीषण हादसे में डॉक्टर की मौत, पीछे से आ घुसी तेज रफ्तार कार, Live Video आया सामने
घटना स्थल पर दोबारा जाने पर अड़े विधायक
विधायक प्रदीप पटेल ने मंत्री से मुलाकात के दौरान भी ये स्पष्ट किया कि, यहां से छूटने के बाद वो सीधे देवरा महादेवन गांव जाएंगे और मंदिर का अतिक्रमण हटाने की दिशा में प्रयास करेंगे। इसी वजह से मंत्री भी उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं दे पाए। मुख्यमंत्री का संदेश भी विधायक को बताया गया और वापस अपने काम पर जाने को कहा, लेकिन वो घटना स्थल पर जाने की बात पर अड़े रहे। विधायक को मीडिया से बात करने पर देर रात तक प्रतिबंध पुलिस ने जारी रखा। यह भी पढ़ें- MP में बेखौफ बदमाश, आमजन तो छोड़िए यहां पुलिस भी सुरक्षित नहीं, जवान पर जानलेवा हमला कर लूट