bell-icon-header
रीवा

भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं, सांसद-विधायक में ठनी खुलकर दे रहे एक दूसरे को जवाब

MP News: मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र में भाजपा के अंदर मचा सियासी घमासान, सांसद जनार्दन मिश्रा और बीजेपी विधायक सिद्धार्थ तिवारी के बीच जमकर हो रही बयानबाजी..।

रीवाSep 12, 2024 / 04:29 pm

Shailendra Sharma

MP News: मध्यप्रदेश में भाजपा के अंदर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है ऐसा इसलिए क्योंकि विंध्य क्षेत्र में भाजपा सांसद और भाजपा के ही विधायक के बीच अब खुलकर बयानबाजी होने लगी है। दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ मीडिया में बयान दे रहे हैं जिससे सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ये मामला रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और रीवा जिले के ही त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी के बीच का है जो बढ़ता नजर आ रहा है।
देखें वीडियो-


रीवा सांसद ने फोड़ा एक और ‘बम’

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक बार फिर ऐसी बात कही है जिसे लेकर बवाल मच सकता है। अब जनार्दन मिश्रा ने त्योंथर विधायक सिद्धार्थ तिवारी के बयान का जवाब देते हुए कहा है कि पोता बीजेपी में मर्ज हुआ है बीजेपी पोते में मर्ज नहीं हुई है। जो सच है वो तो सुनना पड़ेगा, दादा ने लूट…पक्षपात और भ्रष्टाचार किया था..तो किया था। बीते कुछ दिनों ये दूसरी बार है जब सांसद जनार्दन मिश्रा ने स्व. श्रीनिवास तिवारी को लेकर बयान दिया है।

यहां से शुरू हुई बयानबाजी

बता दें कि बीते दिनों रीवा में एक कार्यक्रम के दौरान सांसद जनार्दन मिश्रा ने सफेद शेर के नाम से मशहूर विंध्य के कद्दावर नेता रहे स्व. श्रीनिवास तिवारी पर निशाना साधा था। तब उन्होंने कहा था कि एक जमाना था जब रीवा शहर की सड़कें गड्ढों में तब्दील हुआ करती थीं। उस समय श्रीनिवास तिवारी इस क्षेत्र के लिए सर्वेसर्वा थे। उनके प्रशंसक कहा करते थे कि दादा न आहीं दऊ आए। वोट न देहा तऊ आए। ये कैसे दऊ थे जो अपने कार्यकाल में शहर की सड़कों के गड्ढे तक नहीं भरवा पाए, लेकिन अगर आज सड़कों में एक गड्ढा हो जाए तो अखबारों में शिकायतें आने लगती हैं। कितना अंतर है बीजेपी व कांग्रेस के शासन में। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- बीजेपी सांसद का इस बड़े दिवंगत नेता पर बिगड़े बोल, फिर विधायक पोते ने दिया ये करारा जवाब

सांसद के बयान को विधायक ने बताया था दुर्भाग्यपूर्ण

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के इस बयान को त्योंथर से भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया था। सिद्धार्थ तिवारी ने कहा था कि किसी दिवंगत नेता पर इस तरह की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है, जिस नेता ने अपना पूरा जीवन जनता की सेवा में न्यौछावर किया उसे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। बता दें कि सिद्धार्थ तिवारी स्व.श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं और साल 2023 में वो भाजपा में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें

पितृपक्ष में भोपाल और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज


Hindi News / Rewa / भाजपा में सबकुछ ठीक नहीं, सांसद-विधायक में ठनी खुलकर दे रहे एक दूसरे को जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.