उल्लेखनीय है कि यूपी बोर्ड ने 16 फरवरी से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 फरवरी से 3 मार्च तक और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षा राज्य के 75 जिलों में फैले 8,753 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 18 मार्च को शुरू हुआ और 1 अप्रैल, 2023 को राज्य भर में फैले 258 मूल्यांकन केंद्रों पर संपन्न हुआ था।
एसएमएस के जरिये ऐसे चेक करें रिजल्ट
यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए अपने 10 अंकों के रोल नंबर के साथ “UP10” या “UP12” टाइप कर 56263 पर मैसेज भेजना होगा
58 लाख से अधिक स्टूडेंट्स
आपको बता दें इस साल, उत्तर प्रदेश बोर्ड से कक्षा 10 और 12 परीक्षाओं के लिए 58 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए हैं। मूल्यांकन के लिए राज्य में 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। मूल्यांकन की समुचित मॉनिटरिंग के लिए जिला एवं राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों पर सतत मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की गई थी।
दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल कक्षा 9 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
UP Board Result 2023 ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upresults.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3. जिस क्लास के नतीजे आपको देखने हैं उसके लिंक पर जाएं और क्लिक करें।
4. ऐसा करते ही जो नया पेज खुलेगा उस पर अपने डिटेल्स डालें और सबमिट पर क्लिक करें।
5. इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा।
6. यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।
UP Board 10th Result 2023: 10th Class Toppers List
1. प्रियांशी सोनी, सीतापुर 590/600
2. कुशाग्र पांडेय, कानपुर देहात 587/600
3. मिस्कत नूर, अयोध्या 587/600
4. कृष्णा झा, मथुरा 586/600
5. अर्पित गंगवार, पीलीभीत 586/600
6. श्रेयांशी सिंह, सुल्तानपुर 586/600
7. आंशिक दुबे, अयोध्या 585/600
8. सक्षम तिवारी, अंबेडकर नगर 585/600
9. पीयूष सिंह, जौनपुर 585/600
10. नमन गुप्ता, वाराणसी 585/600