रिजल्‍ट्स

RBSE Result 2024: 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम कब आएंगे, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं अब रिजल्ट जारी होने की बारी है।

जयपुरMay 15, 2024 / 05:45 pm

Shambhavi Shivani

राजस्थान बोर्ड के छात्रों को बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार है। इस वर्ष लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के कारण RBSE ने रिजल्ट जारी करने में देरी कर दी। वहीं अब खबर है कि जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी हो सकते हैं। सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। 
राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 26 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं अब रिजल्ट जारी होने की बारी है। रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक पते rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं। 
यह भी पढ़ें

जीवन एक परीक्षा है, जिसके सिलेबस…’,इन कोट्स को गांठ बांध लें, सफलता कदम चूमेगी

कब जारी होंगे रिजल्ट 

मिली जानकारी के अनुसार, रिजल्ट इस हफ्ते या 20 मई तक जारी किए जा सकते हैं। पहले साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी होंगे, उसके बाद फिर आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट जारी होंगे। उम्मीद है कि इस बार एक ही दिन 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी हो सकते हैं। हालांकि, पहले 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होंगे और फिर 10वीं कक्षा के। 
यह भी पढ़ें

सीबीएसई 10वीं कक्षा में हासिल किया 98 प्रतिशत, कोडिंग की पढ़ाई करने का है सपना


एसएमएस की मदद से चेक करें रिजल्ट 

राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है। मैसेज ऐप पर जाएं और कक्षा 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए टाइप करें R10 रोल नंबर। टाइप किए हुए मैसेज को 5676750 या 56263 नंबर पर भेज दें। थोड़ी देर में रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा। वहीं 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए आर्ट्स: R12A रोल नंबर, कॉमर्स: R12C रोल नंबर, साइंस: R12S रोल नंबर टाइप करें और  5676750 या 56263 नंबर पर भेजें। 

Hindi News / Education News / Results / RBSE Result 2024: 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम कब आएंगे, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.