2 अंक से कहां चूक गई निधि जैन (Nidhi Jain Marks)
दरअसल, 10वीं कक्षा की टॉपर निधि जैन को 600 में से 598 अंक मिले हैं। उन्हें 6 में 4 विषय में 100 अंक मिले हैं। सिर्फ अंग्रेजी और संस्कृत में उनके एक-एक अंक काटे गए हैं। बता दें, निधि जैन ने 99.38 % लाकर सभी को चौंका दिया। उनके माता-पिता और अन्य रिश्तेदार उनकी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। यह भी पढ़ें
टीना डाबी ही नहीं, इस महिला IAS ने भी प्रथम प्रयास में क्रैक किया UPSC, जानिए भावना गर्ग की सफलता की कहानी
शिक्षा मंत्री ने दी बधाई, जानिए क्या कहा
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निधि को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की है। निधि भविष्य में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती हैं। अपनी इस सफलता पर निधि ने कहा कि उनके शिक्षकों ने उन पर खूब मेहनत की है। शिक्षकों के मार्गदर्शन में ही उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी की थी। यह भी पढ़ें- संगरिया के राहुल शर्मा का क्या है अमिताभ बच्चन की इस फिल्म से कनेक्शन, पहले IIT फिर यूपीएससी क्रैक कर बन गए ‘अफसर’