bell-icon-header
रिजल्‍ट्स

Nidhi Jain Marksheet: कहां कट गए RBSE बोर्ड की 10वीं टॉपर के 2 अंक, यहां देखें मार्कशीट

Nidhi Jain Marksheet: 10वीं कक्षा में बूंदी जिले की निधि जैन ने राजस्थान में टॉप किया है। हालांकि, रिकॉर्ड बनाने से निधि बस दो नंबर पीछे रह गईं।

जयपुरMay 30, 2024 / 12:05 pm

Shambhavi Shivani

Nidhi Jain Marksheet, RBSE Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस वर्ष लड़कियों ने लड़कों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया। 10वीं कक्षा में बूंदी जिले की निधि जैन (Nidhi Jain) ने राजस्थान में टॉप किया है। निधि की इस सफलता को लेकर उनके शिक्षक और माता-पिता बेहद खुश हैं। हालांकि, रिकॉर्ड बनाने से निधि बस दो नंबर पीछे रह गईं।

2 अंक से कहां चूक गई निधि जैन (Nidhi Jain Marks)

दरअसल, 10वीं कक्षा की टॉपर निधि जैन को 600 में से 598 अंक मिले हैं। उन्हें 6 में 4 विषय में 100 अंक मिले हैं। सिर्फ अंग्रेजी और संस्कृत में उनके एक-एक अंक काटे गए हैं। बता दें, निधि जैन ने 99.38 % लाकर सभी को चौंका दिया। उनके माता-पिता और अन्य रिश्तेदार उनकी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। 
यह भी पढ़ें

टीना डाबी ही नहीं, इस महिला IAS ने भी प्रथम प्रयास में क्रैक किया UPSC, जानिए भावना गर्ग की सफलता की कहानी

शिक्षा मंत्री ने दी बधाई, जानिए क्या कहा

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निधि को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की है। निधि भविष्य में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती हैं। अपनी इस सफलता पर निधि ने कहा कि उनके शिक्षकों ने उन पर खूब मेहनत की है। शिक्षकों के मार्गदर्शन में ही उन्होंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी की थी। 
यह भी पढ़ें-  संगरिया के राहुल शर्मा का क्या है अमिताभ बच्चन की इस फिल्म से कनेक्शन, पहले IIT फिर यूपीएससी क्रैक कर बन गए ‘अफसर’

यहां देखें निधि जैन की मार्कशीट 

कैसा रहा इस साल का रिजल्ट (RBSE Result 2024)

बता दें, 10वीं कक्षा का रिजल्ट प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया गया। रिजल्ट जारी करते वक्त बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद शर्मा के साथ बोर्ड सेक्रेटरी कैलाशचन्द शर्मा व अन्य मौजूद रहे। 10वीं का कुल पास प्रतिशत 93.03 रहा। छात्राओं का रिजल्ट 93.46 प्रतिशत और छात्रों का 92.64 प्रतिशत परिणाम रहा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Results / Nidhi Jain Marksheet: कहां कट गए RBSE बोर्ड की 10वीं टॉपर के 2 अंक, यहां देखें मार्कशीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.