bell-icon-header
रिजल्‍ट्स

NEET UG Answer Key: आंसर-की हुआ जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

NEET UG Answer Key: एनटीए ने नीट यूजी की आंसर-की जारी कर दी है। छात्र निर्धारित समय में आंसर-की संबंधित कोई आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

नई दिल्लीMay 30, 2024 / 11:55 am

Shambhavi Shivani

NEET UG Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी की आंसर-की जारी कर दी है। ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा का हिस्सा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। पिछले साल NTA ने उम्मीदवारों के लिए 4 जून को नीट यूजी आंसर-की जारी किया था और फिर 13 जून को रिजल्ट की घोषणा की।
छात्र निर्धारित समय में आंसर-की संबंधित कोई आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। विशेषज्ञ समिति से परामर्श के बाद NTA फाइनल आंसर की जारी करेगा, जिसके आधार पर रिजल्ट तैयार और जारी किया जाएगा। आप 200 रुपये की राशि के साथ अइआंसर-की को चुनौती भी दे सकते हैं। नीट यूजी फाइनल आंसर-की (NEET UG Final Answer Key) जारी होने के बाद छात्र किसी तरह की कोई आपत्ति दर्ज नहीं करा सकेंगे और न किसी मुद्दे पर विचार किया जाएगा।
 डायरेक्ट लिंक- https://exams.nta.ac.in/NEET/images/Challenges-for-NEET-UG-2024.pdf

यह भी पढ़ें

इस तारीख पर होगी क्लैट परीक्षा 2025, देखें एग्जाम पैटर्न

कब हुई थी परीक्षा

एनटीए ने देश के 557 शहरों में 5 मई को नीट यूजी परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक चली थी। इस वर्ष करीब 24 लाख छात्र इस परीक्षा का हिस्सा रहे थे। 

Hindi News / Education News / Results / NEET UG Answer Key: आंसर-की हुआ जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.