जयपुर जिले में करीब एक लाख 30 हजार अभ्यर्थियों ने पांचवीं बोर्ड की परीक्षा दी है। इन सभी अभ्यर्थियों को पांचवीं बोर्ड पास करने का ग्रेडिंग प्रमाण पत्र दिया जाएगा। सभी डाइट ने बुधवार को सभी संग्रहण केंद्रों से प्राप्तांकों की मार्कशीट अनुमोदित करवाकर मांगी गई है। इसके बाद सभी विषयों के अंक शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड कर दिए जाएंगे। तीन मई को ऑनलाइन परिणाम जारी किया जाएगा।
8 को प्रार्थना सभा में घोषित होगा परिणाम
इसी प्रकार शिक्षा विभाग ने वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा करने के लिए एक बार फिर तिथियों में बदलाव किया है। अब नौ मई की बजाय आठ मई को विद्यालय परिसर में प्रार्थना सभा में परीक्षा परिणाम घोषित होगा। इसके लिए बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने एक आदेश जारी किया है। इससे पहले विभाग की ओर से नौ मई को बालसभा में सार्वजनिक रूप से वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने के आदेश थे।