इस तरह कॉलेज में मिलेगा प्रवेश
वहीं रिजल्ट आने के बाद छात्रों को आगे की प्रक्रिया पर फोकस करना होगा। रिजल्ट आने के बाद आपको कॉलेज में अपना दाखिला सुनिश्चित करना होगा। इसके लिए कॉलेज/विश्वविद्यालय में अलग से आवेदन करना होगा। विश्वविद्यालय के एडमिशन क्राइटेरिया जैसे कि रैंक मेरिट लिस्ट, मेडिकल फिटनेस, डॉक्यूमेंड वेरिफिकेशन आदि को पूरा करने के बाद ही दाखिला मिलेगा। सीयूईटी यूजी रिजल्ट के बाद अब विश्वविद्यालय कटऑफ या मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इस प्रक्रिया में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय यूजी कोर्सेज में एडमिशन (Admission In UG Courses) के लिए कैंडिडेट से आवेदन मांगेंगे। उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा कॉलेजों/विश्वविद्यालयों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा, जिसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ और मेरिट सूची जारी किए जाएंगे। चयनित कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और उन्हें फीस जमा करनी होगी।