इस बार भी लड़कियों ने मारी बाजी
सीबीएसई द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में हमेशा की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। इतिहास में पहली बार सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उसमें बोर्ड के टॉपर्स की लिस्ट जारी की। अभी मेरिट लिस्ट की टॉप रही छात्राओं के नाम घोषित कर दिए हैं। हंसिका शुक्ला तथा करिश्मा अरोड़ा, इस वर्ष की टॉपर्स हैं, दोनों के ही 499 मार्क्स आए हैं। हंसिका शुक्ला डीपीएस मेरठ रोड गाजियाबाद की छात्रा हैं जबकि करिश्मा अरोड़ा एनसी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर यूपी की छात्रा हैं। ऋषिकेश, उत्तराखंड की रहने वाली गौरांगी चावला तथा हरियाणा के जींद की भव्या ने 500 में से 498 नंबर हासिल कर संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस वर्ष का सर्वोत्तम रिजल्ट त्रिवेन्द्रम रीजन का रहा जहां 98.2 प्रतिशत छात्र एगजाम में उत्तीर्ण हुए। इसके बाद चेन्नई रीजन में 92.93 प्रतिशत तथा दिल्ली में 91.87 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए।