रिजल्‍ट्स

तमाम सेलेब्रेटीज को पीछे छोड़, सनी लियोन ने एग्जाम में किया टॉप

सनी लियोन (Sunny Leone) अगर कहीं नौकरी करने के लिए आवेदन करें और उसमें अव्वल स्थान ले आएं तो आपको आश्चर्य होगा।

Feb 20, 2019 / 04:56 pm

जमील खान

Sunny Leone

सनी लियोन अगर कहीं नौकरी करने के लिए आवेदन करें और उसमें अव्वल स्थान ले आएं तो आपको आश्चर्य होगा। परंतु, यह सौ प्रतिशत सच है। बिहार राज्य लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED) में सहायक अभियंता (जेई) के लिए संविदा पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें सनी लियोन अव्वल आई हैं। पीएचईडी के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मेरिट लिस्ट में सनी लियोन अव्वल आई हैं, जिसने कुल 98.5 अंक (प्वाइंट) हासिल किए हैं। सनी को एजुकेशन (शिक्षा) प्वाइंट में 73.50 अंक मिले हैं और एक्सपेरिएंस (अनुभव) प्वाइंट के रूप में 25 अंक प्राप्त हुए।

उल्लेखनीय है कि 214 सिविल इंजीनियर के पदों के लिए संविदा पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें सहायक अभियंताओं से ऑनलाइन आवेदन जमा करवाए गए थे। वैसे, अव्वल स्थान लाने वाली सनी लियोन की जन्मतिथि 13 मई, 1991 है, जिनके पिता का नाम लियोना लियोन है। यही नहीं इस परिणाम में तीसरे स्थान पर आने वाले का भी नाम अजीब है। मेरिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर बीवीसीएक्सजेड नामक अभ्यर्थी है, जिसने 92$89 स्कोर किया है।

पीएचइडी के एक अधिकारी ने बताया, संविदा पर सिविल जूनियर इंजीनियरों के चयन का आधार आम परीक्षाओं से अलग तय किया गया था, जिसमें जमा किए गए प्रमाणपत्रों के आधार पर अंकों का आकलन कर ऑनलाइन सिस्टम द्वारा ही स्कोर (अंक) तैयार हो जाता है। विभाग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि ऑनलाइन आवेदन में कई लोग गलत निबंधन कर आवेदन पत्र भर देते हैं, जिससे विभाग को परेशानी होती है।

उन्होंने कहा, इस मेरिट लिस्ट के बाद इस पर दावा और आपत्ति के लिए 24 फरवरी तक का समय दिया गया है। दावा, आपत्ति आने के बाद लिस्ट को एक बार फिर से जारी किया जाएगा और अंतिम सूची में दर्ज आवेदकों को प्रमाणपत्र जांच के लिए बुलाकर अंतिम तौर पर चयन किया जाएगा।

Hindi News / Education News / Results / तमाम सेलेब्रेटीज को पीछे छोड़, सनी लियोन ने एग्जाम में किया टॉप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.