bell-icon-header
रिजल्‍ट्स

Bihar ITI Result 2024: आईटीआई परिणाम हुआ जारी, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

Bihar ITI Result 2024: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (आईटीआई) का रिजल्ट जारी कर दिया है।

पटनाJun 25, 2024 / 04:33 pm

Shambhavi Shivani

Bihar ITI Result 2024: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने बिहार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा (आईटीआई), 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यदि आपने भी ये परीक्षा दी थी, तो अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर देखें। बता दें, आईटीआई की परीक्षा 9 जून 2024 को हुई थी। 

कौन दे सकते हैं आईटीआई की परीक्षा 

आईटीआई की परीक्षा वे छात्र दे सकते हैं जो 10वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं या 10वीं कक्षा में हैं। आईटीआई प्रोग्राम के लिए छात्रों का चयन बिहार ITICAT की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है। 
यह भी पढ़ें

6 साल में 12 नौकरी, UGC NET और फिर UPSC, जानिए राजस्थान के किसान परिवार के इस IPS बेटे की कहानी

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं 
  • होमपेज पर डाउनलोड सेक्शन में जाकर बिहार आईटीआईसीएटी (ITICAT) परीक्षा 2024 के लिंक पर क्लिक करना है
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बिहार ITICAT परीक्षा 2024 का ‘रैंक कार्ड’ खुलेगा 
  • लॉगिन करके रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख डालें 
  • इसके बाद आप ‘शो-रैंक’ पर क्लिक करना होगा
  • आपकी स्क्रीन पर रैंक कार्ड दिखने लगेगा, जिसमें आपका स्कोर और रैंक दिया होगा 
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें 

दाखिले के लिए काउंसलिंग में भाग लेना जरूरी है

बता दें कि जो भी छात्र प्रवेश परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। आईटीआई प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना जरूरी है। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्रों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अपने साथ आवश्यक दस्तावेज और उनकी फोटो कॉपी लानी होगी। काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

Hindi News / Education News / Results / Bihar ITI Result 2024: आईटीआई परिणाम हुआ जारी, यहां चेक करें अपना रिजल्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.