scriptसुखी जीवन के वो उपाय, जो रामचरितमानस की चौपाइयों में छिपे हैं | measures of a happy life in Ramcharitmanas | Patrika News
धर्म

सुखी जीवन के वो उपाय, जो रामचरितमानस की चौपाइयों में छिपे हैं

सुखी जीवन के उपाय- जो हर समस्याओं को दूर भगाएं

Aug 15, 2023 / 05:32 pm

दीपेश तिवारी

ramcharitmanas.jpg

,,

हिंदुओं के प्रमुख धार्मिक ग्रंथों में से एक रामचरितमानस 15वीं शताब्दी के कवि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा लिखा गया महाकाव्य हैै। वहीं रामचरित मानस की चौपाइयों के संबंध में धार्मिक मान्यता है कि जो भी व्यक्ति प्रति दिन इसका पाठ या श्रद्धापूवर्क जाप करता है, उसके जीवन में किसी भी स्थिति में कभी भी धन की कमी व आर्थिक समस्याएं नहीं आतीं। यानि ऐसे व्यक्ति के घर में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही ऐसे व्यक्ति का जीवन विलक्षणता से व्यतीत होता है।

यह भी माना जाता है कि रामचरितमानस की इन चौपाइयों के जाप करने मात्र से मनुष्य के बड़े-से-बड़े संकट भी दूर हो जाते हैं। वहीं ये भी कहा जाता है कि जो व्यक्ति रामचरित मानस का नियमित रूप से पाठ करता है उसकी समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है। इसके अलावा अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग चौपाईयों का जाप करना भी विशेष माना जाता है।

goswami_tulsidas.jpg

तो चलिए आज जानते हैं कि सुखी जीवन के उपाय के लिए किन चौपाईयों का जीवन में प्रयोग करना चाहिए, जिससे की हम अपने जीवन को सुखमय बना सकें (मान्यता के अनुसार)-

1. दरिद्रता दूर करने के लिए-
नहि दरिद्र कोऊ दुरूखी न दीना ।
नहि कोऊ अबुध न लक्षण हीना ।

2. विपत्ति दूर करने के लिए-
राजिव नयन धरे धनु सायक ।
भक्त विपत्ति भंजन सुखदायक ।।

3. सब काम बनाने के लिए-
वंदौ बाल रुप सोई रामू ।
सब सिधि सुलभ जपत जोहि नामू ।।

4. संकट से बचने के लिए-
दीन दयालु विरद संभारी ।
हरहु नाथ मम संकट भारी ।।

6. विघ्न विनाश के लिए-
सकल विघ्न व्यापहि नहि तेही ।
राम सुकृपा बिलोकहि जेहि ।।

7. रोग से मुक्ति के लिए-
राम कृपा नाशहि सव रोगा ।
जो यहि भांति बनहि संयोगा ।।

8. दु:ख नाश के लिए-
राम भक्ति मणि उस बस जाके ।
दु:ख लवलेस न सपनेहु ताके ।।

shree_ramcharitmanas.jpg

9. घर में सुख लाने के लिए-
जै सकाम नर सुनहि जे गावहि ।
सुख सम्पत्ति नाना विधि पावहिं ।।

10. विद्या पाने के लिए-
गुरू गृह पढन गए रघुराई ।
अल्प काल विधा सब आई ।।

11. प्रेम बढाने के लिए-
सब नर करहिं परस्पर प्रीती ।
चलत स्वधर्म कीरत श्रुति रीती ।।

14. सुख प्रप्ति के लिए-
अनुजन संयुत भोजन करही ।
देखि सकल जननी सुख भरहीं ।।

15. शोक दूर करने के लिए-
नयन बन्त रघुपतहिं बिलोकी ।
आए जन्म फल होहिं विशोकी ।।

16. रक्षा के लिए-
मामभिरक्षक रघुकुल नायक ।
घृत वर चाप रुचिर कर सायक ।।

17. रोजगार पाने के लिए-
विश्व भरण पोषण करि जोई ।
ताकर नाम भरत ***** होई ।।

मान्यता है कि जिस किसी के घर में नियमित रूप से रामचरितमानस का पाठ होता है, तो उसके घर में कभी भी किसी प्रकार की समस्या नहीं आ पाती है। साथ ही घर के लोगों का मन भी सदैव शुद्ध रहता है।

https://youtu.be/ValJoH94onc

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / सुखी जीवन के वो उपाय, जो रामचरितमानस की चौपाइयों में छिपे हैं

ट्रेंडिंग वीडियो