गणेश विसर्जन के समय इन बातों का रखें ख्याल
गणपति विसर्जन वाले दिन भगवान गणेश की मूर्ति को एक नई चौकी पर विराजित करें। इसके बाद रोजाना की तरह भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें। इसके लिए गणेश जी को जल, चंदन, अक्षत, फूल, पान, सुपारी, दूर्वा, नारियल और जनेऊ आदि अर्पित करें। फिर धूप, अगरबत्ती, कपूर और घी का दीपक जलाकर गणेश जी की आरती गाएं। इसके बाद भगवान गणेश को उनके मनपसंद मोदक तथा लड्डू का भोग लगाएं। पूजन के बाद गणेश जी से हाथ जोड़कर क्षमा-याचना करें और आशीर्वाद प्राप्ति की प्रार्थना करें। तत्पश्चात बप्पा की मूर्ति को नाचते-गाते और भजन, कीर्तन करते हुए जुलूस के रूप में विजर्सन के लिए लेकर जाएं। वहीं याद रखें कि विसर्जन के समय काले कपड़े न पहनें, किसी भी तरह का नशा न करें और न ही किसी से लड़ाई-झगड़ा करें अन्यथा बप्पा नाराज हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: शुक्रवार सुबह पूजा में करें कनकधारा स्त्रोत का पाठ, मां लक्ष्मी की कृपा से मिलता है धन-वैभव का आशीर्वाद