scriptकालाष्टमी के दिन ना करें यह काम, नाराज हो जाएंगे काल भैरव | do not do these work on kalashtami | Patrika News
धर्म

कालाष्टमी के दिन ना करें यह काम, नाराज हो जाएंगे काल भैरव

कालाष्टमी के दिन ना करें यह काम, नाराज हो जाएंगे काल भैरव ( kaal bhairav )

Jun 24, 2019 / 04:31 pm

Devendra Kashyap

kalashtami

कालाष्टमी के दिन ना करें यह काम, नाराज हो जाएंगे काल भैरव

काल भैरव ( kaal bhairav ) देवों के देव महादेव ( Lord Shiva ) के अवतार माना जाते हैं। कहा जाता है कि काल भैरव अष्टमी वाले दिन ही भगवान काल भैरव का जन्म हुआ था। हर माह के कृष्णपक्ष की अष्टमी को कालाष्टमी ( kaal bhairav ashtami ) कहा जाता है। इस दिन काल भैरव का पूजन किया जाता है और व्रत भी रखा जाता है। इस विशेष रुप से भगवान भैरव की पूजा की जाती है। तांत्रिक साधुओं के अनुसार, तंत्र-मंत्र के लिए भगवान भैरव की साधना बहुत ही शक्तिशाली होती है। इस बार काल भैरव की विशेष पूजा 25 जून 2019 को मनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- इस महा उपाय से काल भैरव होंगे प्रसन्न, हर मुराद होगी पूरी

आज हम आपको बताएंगे कि कालाष्टमी ( Kalashtami ) के दिन कौन से काम नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि इन कामों को करने से काल भैरव नाराज हो जाते हैं, जिस कारण आपको बुरा परिणाम भुगतना पड़ सकता है। तो आइये जानते कालाष्टमी के दिन कौन से कार्य करने से बचना चाहिए…

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / कालाष्टमी के दिन ना करें यह काम, नाराज हो जाएंगे काल भैरव

ट्रेंडिंग वीडियो