bell-icon-header
धर्म

धार्मिक आस्था: यहां खिलौने वाले Airplane चढ़ाने से विदेश जाने की इच्छा होती है पूरी

Religious Faith: इस गुरुद्वारा के प्रति लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। यहां आने वाले लोगों का मानना है कि अगर वीजा या पासपोर्ट (Visa And Passport) नहीं बन पा रहा है तो यहां खिलौने वाला हवाई जहाज दान करने से विदेश जाने का सपना पूरा हो जाता है।

Feb 09, 2022 / 02:24 pm

Laveena Sharma

धार्मिक आस्था: यहां खिलौने वाले एयरोप्‍लेन चढ़ाने से विदेश जाने की इच्छा होती है पूरी

Unique Rituals: पंजाब (Pujnab) के जालंधर जिले के पास एक गांव है जिसका नाम है तलहन। यहां पर मौजूद गुरुद्वारा काफी प्रसिद्ध है। इसे हवाई जहाज वाला गुरुद्वारा भी कहते हैं। लेकिन इसका असली नाम शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारा है। मान्यता है कि यहां आने से लोगों की विदेश जाने की इच्छा पूरी हो जाती है। जिन लोगों का वीजा नहीं लग रहा होता है उनकी भी मन्नत यहां पूरी होती है। यहां पर लोग अपनी मन्नत पूरी करने के लिए खिलौने वाला हवाई जहाज चढ़ाते हैं।

इस गुरुद्वारा के प्रति लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। यहां आने वाले लोगों का मानना है कि अगर वीजा या पासपोर्ट नहीं बन पा रहा है तो यहां खिलौने वाला हवाई जहाज दान करने से विदेश जाने के रास्ते खुल जाते हैं। यहां खासतौर से रविवार के दिन भक्तों की भीड़ रहती है। मान्यता हैं कि जो लोग यहां आकर माथा टेककर सच्चे मन से प्रार्थना करते हैं तो उनके विदेश जाने का सपना अवश्य पूरा होता है।

यहां पर पहुंचने के सभी मार्गों पर आपको कई ऐसी दुकानें देखने को मिल जाएंगी, जहां आप अपनी पसंद के हवाई जहाज वाले खिलौने खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इन दुकानों पर एयर इंडिया, ब्रिटिश एयरवेज, एयर कनाडा और विदेशी कंपनियों के हवाई जहाज के खिलौने भी देखने को मिल जाते हैं। इस गुरुद्वारे में हर महीने कई हजार लोग दर्शन करने और अपनी वीजा की मुराद पूरी करने आते हैं।

आंध्रप्रदेश की राजधानी हैदराबाद से 40 किलोमीटर की दूरी पर चिल्कुर बालाजी (वर्तमान में तेलंगाना में स्थित) को भी वीजा टेंपल के नाम से जाना जाता है। ये मंदिर करीब 500 वर्ष पुराना है। यहां भारी संख्या में लोग वीजा और पासपोर्ट से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए आते हैं। ऐसी मान्यता है कि यहां आकर जल्द ही लोगों की विदेश जाने की मनोकामना पूरी हो जाती है।

यह भी पढ़ें

ऊंचा भाग्य लेकर जन्मी होती हैं इन बर्थ डेट वाली लड़कियां, पिता के लिए होती हैं बेहद भाग्यशाली

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / धार्मिक आस्था: यहां खिलौने वाले Airplane चढ़ाने से विदेश जाने की इच्छा होती है पूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.