bell-icon-header
धर्म

तिरुपति प्रसादम घटना का विरोध, मशाल जलाकर किया प्रदर्शन

बांसवाड़ा शहर के गांधी मूर्ति पर आक्रोश सभा आयोजित, कई समाज और संगठनों के लाेंगों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने का लिया निर्णय, सनातन संरक्षण बोर्ड की मांग

बांसवाड़ाSep 25, 2024 / 11:21 am

Ashish vajpayee

बांसवाड़ा . तिरुपति प्रसादम घटना के विरोध में बांसवाड़ा शहर के गांधी मूर्ति पर प्रदर्शन करते शहरवासी।

विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा और सनातन धर्म सभा की ओर से तिरुपति प्रसादम घटना के विरोध में मशाल जलाकर आक्रोश सभा का का आयोजन किया गया। गांधी मूर्ति सर्कल पर अंबालाल पंचाल की अध्यक्षता में आयोजित आक्रोश सभा में मुख्य वक्ता सनातन धर्म सभा संयोजक भुवन मुकुंद पंड्या ने आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सनातन समाज, हिंदू समाज के मंदिरों में प्रसाद में चर्बी का प्रयोग निंदनीय और अक्षम्य अपराध है। केंद्र सरकार मंदिरों का रख रखाव सनातन समाज को सुपुर्द करे। साथ ही सनातन संरक्षण बोर्ड को मुख्य मांग बताया।

विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री डा. कीर्ति आचार्य, कावड़ यात्रा संघ अध्यक्ष रंजीत सिंह शेखावत , फाउंडेशन जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी, सिंधी समाज अध्यक्ष अनिल मेठानी, सनातन धर्म सभा उपाध्यक्ष बलवंत वसीटा, शांतिलाल भावसार, सोनी समाज अध्यक्ष सतीश सोनी, श्यामा राणा , गायत्री शर्मा, सुनील दोषी, जयगिरिराज सिंह, चुन्नीलाल राठौड़, राजेश भावसार, ईश्वरदास वैष्णव सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए और सनातन बोर्ड के गठन का समर्थन किया।
https://www.patrika.com/news-bulletin/private-buses-wreak-havoc-congestion-on-ratlam-road-no-improvement-even-after-three-years-of-order-19011938
आज देंगे ज्ञापन

विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री के नाम देकर मंदिरों का नियंत्रण सनातन समाज की सुपर्द करने,सनातन सरक्षण बोर्ड के गठन की मांग की जाएगी। त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर पर 10.15 पर एकत्र होकर सनातन धर्मी जिला कलक्ट्री पहुंचेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / तिरुपति प्रसादम घटना का विरोध, मशाल जलाकर किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.