scriptचंद्र और बुध ग्रह की दुर्बल स्थिति बनती है बच्चों की एकाग्रता में समस्या, इस रत्न को धारण करने से मिल सकते हैं अच्छे परिणाम | Astrology: Emerald Stone Benefits For Students Better Concentration | Patrika News
धर्म

चंद्र और बुध ग्रह की दुर्बल स्थिति बनती है बच्चों की एकाग्रता में समस्या, इस रत्न को धारण करने से मिल सकते हैं अच्छे परिणाम

Astrological Stones: बच्चे हों या बड़े ग्रहों का प्रभाव हर किसी के स्वभाव पर पड़ता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्र और बुध ग्रह के कमजोर होने के कारण जिन बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता उनके लिए इस रत्न को धारण करना शुभ माना जाता है।

Apr 22, 2022 / 03:17 pm

Tanya Paliwal

astrological gemstones, gemstone for concentration in studies, students concentration in studies, Benefits of Emerald Gemstone, Coral Gemstone, Yellow Topaz, पन्ना रत्न के फायदे, मूंगा रत्न, पीला पुखराज, gemstone for career, gemstone panna, munga ratna, peela pukhraj, moon planet, Mercury planet, shani, gemstone for study,

चंद्र और बुध ग्रह की दुर्बल स्थिति बनती है बच्चों की एकाग्रता में समस्या, इस रत्न को धारण करने से मिल सकते हैं अच्छे परिणाम

हर बच्चा एक दूसरे से अलग होता है और उसके गुण भी। कुछ बच्चे पढ़ाई में बहुत तेज होते हैं तो कुछ कमजोर एकाग्रता के कारण अच्छे परिणाम हासिल नहीं कर पाते। साथ ही ग्रहों का प्रभाव बड़ों पर ही नहीं बल्कि बच्चों के स्वभाव और व्यवहार पर भी होता है।वहीं ग्रहों को मजबूत करने के लिए रत्न धारण करना फलदायी माना जाता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में चंद्र और बुध ग्रह के कमजोर होने पर बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लग पाता। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई की विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुछ रत्न बताए गए हैं जिन्हें ज्योतिषीय सलाह से धारण करने से मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं…


 

1. बच्चों की एकाग्रता बेहतर बनाने के लिए
ज्योतिषशास्त्र में एकाग्रता का कारक चंद्रमा और बुध ग्रह को माना गया है। जहां चंद्रमा व्यक्ति के मन को प्रभावित करता है तो बुध ग्रह बुद्धि पर असर डालता है। ऐसे में जिन बच्चों की कुंडली में इन दोनों ग्रहों की स्थिति कमजोर होती है वे बच्चे कमजोर एकाग्रता के साथ पढ़ाई और अन्य किसी काम में मन नहीं लगा पाते हैं। ऐसे में ज्योतिषीय सलाह से बच्चे को पन्ना रत्न धारण करवाना शुभ माना जाता है। पन्ना धारण करने से बच्चे का दिमाग तेज होता है। जिससे वह पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।

2. बच्चे का आलसीपन दूर करने के लिए
माना जाता है कि यदि बच्चे की कुंडली में शनि की स्थिति दुर्बल होती है या अग्नि तत्व कमजोर होता है तो ऐसे बच्चे आलसी होते हैं। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बच्चों में रोजाना सूर्य की उपासना की आदत डालें तथा मूंगा रत्न धारण करने से इस समस्या से राहत मिल सकती है। साथ ही बच्चों में तेज और आत्मविश्वास बढ़ता है।

3. कमजोर मन की समस्या
मन पर असर डालने वाला ग्रह है चंद्रमा माना गया है। इसलिए यदि कुंडली में चंद्र ग्रह के साथ गुरु ग्रह भी कमजोर हो तो ऐसे बच्चे बहुत भावुक और कमजोर मन वाले माने जाते हैं। इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गायत्री मंत्र का जाप करने और पीला पुखराज धारण करने से बच्चे को लाभ मिल सकता है।

यह भी पढ़ें

चाणक्य नीति: इन 4 गुणों से युक्त पुरुष से शादी करने वाली महिला जीवन में कभी नहीं खाती धोखा

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / चंद्र और बुध ग्रह की दुर्बल स्थिति बनती है बच्चों की एकाग्रता में समस्या, इस रत्न को धारण करने से मिल सकते हैं अच्छे परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो