scriptश्मशान में रात को घूमती हैं ऐसी शक्तियां, जानिए क्यों नहीं जाना चाहिए वहां रात को | Why you should not go to shamshan, kabristan etc in night | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

श्मशान में रात को घूमती हैं ऐसी शक्तियां, जानिए क्यों नहीं जाना चाहिए वहां रात को

श्मशान या कब्रिस्तान का नाम सुनते ही किसी के भी मन में डर घुस जाएगा

Jan 10, 2017 / 12:20 pm

सुनील शर्मा

shamshan ghat kyu nahi jana chahiye

shamshan ghat kyu nahi jana chahiye

श्मशान या कब्रिस्तान का नाम सुनते ही किसी के भी मन में डर घुस जाएगा। इस पर भी अगर उसे रात को इन स्थानों पर जाने या इनके पास से जाने के लिए कहा जाए तो वो बेचारा मर ही जाएगा।

ये भी पढ़ेः ऐसे करें भैरव की पूजा तो हर काम में मिलेगी तुरंत सफलता

ये भी पढ़ेः दाह संस्कार से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप, जानिए क्यों है जरूरी

बहुत से लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं, जबकि कुछ लोग इसे एक मनोवैज्ञानिक समस्या मानते हैं। आध्यात्म विज्ञान के जानकारों के अनुसार श्मशान अथवा कब्रिस्तान ऐसे स्थान हैं जो नकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण होते हैं। असल समस्या इसी नकारात्मक ऊर्जा के कारण आती है।

ये भी पढ़ेः भूल कर भी गिफ्ट में न दें ये 5 चीजें, वरना रूठ जाएगी किस्मत, रातों रात बन जाएंगे भिखारी

ये भी पढ़ेः इन उपायों को करने से स्वर्ग की अप्सराएं देती हैं दर्शन, बन जाती हैं प्रेमिका

इन स्थानों पर अपने प्रियजनों का अंतिम संस्कार करने आए लोग दुख और शोक में विलाप करते हैं, जो कि यहां के माहौल को नकारात्मक बना देती है। लंबे समय तक ऐसा होते रहने से यह ऊर्जा प्रचंड मात्रा में इकट्ठा हो जाती है। जिनकी मानसिक शक्ति प्रबल है या जिन लोगों की प्रबल इच्छाशक्ति है, उन पर ऐसी चीजों का असर कम होता है। इसके विपरीत जो लोग कमजोर दिल वाले होते हैं, उन पर ऐसी शक्तियां जल्दी हावी हो जाती हैं।

ये भी पढ़ेः वशीकरण से जुड़ी ये 5 बातें, जो कोई नहीं जानता

ये भी पढ़ेः विवेकानंद के गुरु के सपने में आई थी मां काली, दिया था साक्षात दर्शन का वर

ये भी पढ़ेः स्वामी विवेकानंद की इन 9 बातों को मानने से नौकरी और बिजनेस में होता है बड़ा फायदा

इस पर भी अगर कोई व्यक्ति नेगेटिव थिंकिंग रखता है तो इन शक्तियों का उस पर बहुत ज्यादा असर होता है और वो इनके वश में हो जाता है। रात को जबकि दिमाग भी एकाग्र होता है और नकारात्मक शक्तियां भी प्रबल होती है, श्मशान की नकारात्मक शक्तियां जल्दी ही व्यक्ति पर हावी हो जाती है।

ये भी पढ़ेः ख्वाबों में अगर लड़की ले बाहों में, तो निश्चित है मौत

ये भी पढ़ेः इन 10 में से कोई भी एक उपाय करें, शनिदेव देंगे सुख, सौभाग्य, समृद्धि का वरदान

कई बार यह मनोवैज्ञानिक भी हो सकता है और वास्तविक भी। इससे मुक्ति पाने का एकमात्र यही उपाय है कि उस व्यक्ति को जल्दी से जल्दी किसी सकारात्मक ऊर्जा वाले स्थान यथा तीर्थस्थल पर ले जाया जाए या उसे उस माहौल से बाहर निकाला जाए। अगर ऐसा संभव नहीं है तो फिर घर में ही पूजा-पाठ आदि क्रियाओं द्वारा दैवीय ऊर्जा का आव्हान कर नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति पाने का प्रयास किया जाता है।

आम तौर पर ऐसे मामलों में गायत्री मंत्र, दुर्गासप्तशती के मंत्र अथवा हनुमान और भैरव जैसे देवताओं के मंत्र विशेष रूप से कार्य करते हैं। उन्हें किसी भजन-कीर्तन में ले जाया जाए अथवा पूजा-पाठ वाले माहौल में ले जाया जाए तो भी नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिल जाती है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / श्मशान में रात को घूमती हैं ऐसी शक्तियां, जानिए क्यों नहीं जाना चाहिए वहां रात को

ट्रेंडिंग वीडियो