हमारी ज्ञान परंपरा में भी लंबे समय से यह बात कही जा रही है, प्राचीन ग्रंथों में कहा गया है कि तीव्रं संघानां आसजाः अर्थात् किसी चीज को पाने की तीव्र इच्छा हो तो वह जरूर पूरी होती है। क्योंकि किसी चीज को पाने की तीव्र इच्छा पर ही व्यक्ति शिद्दत से पाने का प्रयास करेगा।
सफलता से पहले मिलते हैं यह संकेत
एक अटूट मुस्कान, बढ़ता उत्साह, अधिक से अधिक अच्छाई की तरफ झुकाव और असीमित ऊर्जा सफलता मिलने वाली है, इसके सच्चे संकेत हैं। संगीत, ध्यान और ज्ञान से इस दिशा में हम आगे बढ़ते हैं।– श्रीश्री रविशंकर
ये भी पढ़ेंः इन बातों को मानने से आएगी पात्रता, टेंशन भी होगी खत्म, संतों के इन अनमोल वचनों में छिपी है जीवन जीने की राह
सफलता के लिए चाहिए ये गुण
जिंदगी एक खेल की तरह है और अगर आप इस खेल में जीतना चाहते हैं तो आपको धैर्य रखना होगा।– जया किशोरी
स्वाभाविक जीवन शैली में है जीवन के सूत्र
सहज स्वाभाविक जीवन शैली और संबंधों में अपनत्व, निश्छलता का दिव्य भाव ही भारतीय जीवन मूल्यों को यथार्थ रूप से परिभाषित करता है । अतः भारत के मूल स्वभाव की अभिरक्षा के लिए ग्राम्य संस्कृति का संरक्षण हमारी प्राथमिकता बनना चाहिए।– स्वामी अवधेशानंद गिरि