धर्म और अध्यात्म

6 साल की उम्र से ही अध्यात्म से जुड़ी जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर माता-पिता के सामने रखी ये शर्त

Jaya Kishori Marriage: 6 साल की बाल्यावस्था से लेकर आज तक अध्यात्म से जुड़ी हुई प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर माता-पिता के सामने ऐसी शर्त रख दी है जिसे जानकर सबके मन में उनकी शादी को लेकर और उत्सुकता बढ़ गई है।

Apr 26, 2022 / 04:34 pm

Tanya Paliwal

6 साल की उम्र से ही अध्यात्म से जुड़ी जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर माता-पिता के सामने रखी ये शर्त

देश भर में अपने भजनों और कथाओं के लिए प्रसिद्ध जया किशोरी 6 साल की उम्र से ही अध्यात्म जगत से जुड़ी हुई हैं। साथ ही भारत की जानी-पहचानी मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी को किशोरी जी के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि इनका वास्तविक नाम जया शर्मा है। जहां एक तरफ इनके कथाओं और भजनों के लाखों दीवाने हैं, वहीं लोगों के मन में इनकी शादी से जुड़ी बातें जानने का भी बड़ा उत्साह रहता है। तो आइए जानते हैं जया किशोरी ने माता-पिता के सामने अपनी शादी को लेकर ऐसी कौन सी शर्त रखी है जिसे जानकर सब हैरान हैं…

 

शादी को लेकर जया किशोरी ने रखी ये शर्त-

कथावाचिका जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर कहा कि, वे भी एक सामान्य युवती हैं तो उनकी भी शादी तो होगी, लेकिन उन्होंने शादी को लेकर यह जाहिर की है कि उनकी शादी उनके निवास स्थान कोलकाता में ही हो तो ये बहुत अच्छा होगा। कोलकाता में ही शादी करने के पीछे की उनकी मंशा यह है कि एक ही शहर में शादी होने से वह कभी भी अपने मायके आकर खाना खा सकती हैं।

परंतु यदि जया किशोरी की शादी कोलकाता से बाहर कहीं होती है, तो तब उनकी शर्त यह है कि उनके माता-पिता भी उसी शहर में बस जाएं। ऐसी शर्त रखने के पीछे उनका इस बात का डर है कि शादी के बाद उन्हें अपना मायका छोड़कर किसी और के घर जाकर रहना होगा और वे अपने माता-पिता से दूर नहीं रहना चाहती हैं। जानकारी के लिए बता दें कि जया किशोरी के परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन है।

यह भी पढ़ें

दिन भर में इन 5 मंत्रों का जाप करने से जीवन में सुख-समृद्धि आने की है मान्यता

 

 

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / 6 साल की उम्र से ही अध्यात्म से जुड़ी जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर माता-पिता के सामने रखी ये शर्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.