bell-icon-header
धर्म और अध्यात्म

‘आत्मसात करें शहीद के विचार, प्रत्येक को मिले शिक्षा व रोजगार’

शहीद भगत सिंह जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को छात्र संगठन एआइएसएफ व एआइवाइएफ के संयुक्त तत्वावधान में कई कार्यक्रम हुए। नई धानमंडी में हुई सभा में वक्ताओं ने शहीद के विचार आत्मसात करने के साथ प्रत्येक को शिक्षा व रोजगार दिलाने की मांग की।

श्री गंगानगरSep 29, 2024 / 01:54 am

yogesh tiiwari

श्रीकरणपुर. शहीद भगत​ सिंह की जयंती पर रैली निकालते संगठन पदाधिकारी व विद्यार्थी। -पत्रिका

श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). शहीद भगत सिंह जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को छात्र संगठन एआइएसएफ व एआइवाइएफ के संयुक्त तत्वावधान में कई कार्यक्रम हुए। नई धानमंडी में हुई सभा में वक्ताओं ने शहीद के विचार आत्मसात करने के साथ प्रत्येक को शिक्षा व रोजगार दिलाने की मांग की। इस अवसर पर वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद रैली भी निकाली गई।
नई धानमंडी स्थित खाटूश्याम मंदिर प्रांगण में हुई सभा के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय नौजवान सभा (एआइवाइएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सु​खजिन्द्र सिंह महेश्वरी, भगत सिंह पुस्तकालय समिति के सरदूल ङ्क्षसह व कार्यक्रम संयोजक एआइवाइएफ के प्रदेशाध्यक्ष लखवीर सिंह मान ने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी ही देश की मुख्य समस्या है। भगत सिंह ने इस पूंजीवादी व्यवस्था के दुष्परिणाम को समझते हुए तभी इसका विकल्प समाजवाद दिया था जो हर एक को रोजगार की गारंटी देता है। इसके लिए उन्होंने भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कानून (बनेगा) लागू करने तथा सबको समान शिक्षा व रोजगार उपलब्ध करवाने की बात कही। वक्ताओं ने शहीद भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को अपनाने व समाजवाद का संकल्प लेकर आगे बढऩे का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि सीएचसी प्रभारी डॉ.नीरज अरोड़ा, परविंदर सिंह पदमपुर, साहबराम बिश्नोई, पूर्व सरपंच बाबू सिंह चांनी, दर्शन ङ्क्षसह, गुरतेज सिंह बुर्जवाला, बलकरण सिंह ढिल्लों, राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज फेडरेशन के भंवर सिंह, एडवोकेट रोशन राठौड़, नितिन बागड़ी आदि ने भी विचार व्यक्त किए। एआइएसएफ के कलाकारों ने भगत सिंह को समर्पित चांदी दीया झांझरा व भगत सिंह सरदार सूरमा आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जयवर्धन सिंह ने अपनी कविता प्रस्तुत की। गुरलाभ सिंह ने देशभक्ति रचना पेश की।

रैली में गूंजा भगत सिंह का जयघोष

सभा के बाद रैली निकाली गई। भगत सिंह चौक पर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और नागरिकों ने इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। रैली में शामिल विद्यार्थियों के लिए गुरुद्वारा सिंह सभा में लंगर की व्यवस्था की गई। एआइएसएफ व एआइवाइएफ के जंगीर सिंह, मामराज, विनोद सैन, सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, संतोख सिंह, अनमोल कुमार, सुखमंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, कृष्णा, पूनम, सुखमन कौर, सुमन, प्रियंका ने व्यवस्था में सहयोग किया।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / ‘आत्मसात करें शहीद के विचार, प्रत्येक को मिले शिक्षा व रोजगार’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.